अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी ग्रुप की मुश्किलें अभी तक खत्म नहीं हुई हैं। बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने अब लोन की रेटिंग्स मंगाई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेबी ने क्रेडिट रेटिंग फर्मों से अदाणी ग्रुप के कंपनियों के सभी लोकल कर्जों और सिक्योरिटीज की रेटिंग्स की जानकारियां मांगी है। जानकारी के मुताबिक सेबी ने रेटिंग कंपनियों को आउटस्टैंडिंग रेटिंग्स, आउटलुक और अदाणी ग्रुप के अधिकारियों के साथ किसी चर्चा में संभावित अपडेट्स समेत पूरी जानकारी मांगी है। मनीकंट्रोल अपनी तरफ से सेबी के इस कदम की पुष्टि नहीं कर सकता है।
