Get App

Hindustan Copper Shares: लगातार पांच दिनों में 18% का उछाल, दिसंबर 2023 के बाद का बेस्ट मंथ, इस कारण शेयर बने रॉकेट

Hindustan Copper Shares: दिग्गज कॉपर प्रोड्यूसर हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों के लिए दिसंबर 2023 के बाद से यह महीना सितंबर सबसे बेहतर साबित हो रहा है। इस महीने सिर्फ चार दिन ही यह लाल है और पिछले पांच दिनों में यह करीब 18% मजबूत हो चुका है। चेक करें हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में इस ताबड़तोड़ तेजी की वजह क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 25, 2025 पर 4:33 PM
Hindustan Copper Shares: लगातार पांच दिनों में 18% का उछाल, दिसंबर 2023 के बाद का बेस्ट मंथ, इस कारण शेयर बने रॉकेट
तांबे की कीमतों में बढ़त के चलते हिंद कॉपर का शेयर फोकस में है। यह स्टॉक करीब एक साल की ऊंचाई पर दिख रहा है। हिंद कॉपर भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड कॉपर कंपनी है

Hindustan Copper Shares: कॉपर निकालने वाली हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा और इंट्रा-डे में यह 7% से अधिक उछल गया। लगातार पांचवे कारोबारी दिन आज इसके शेयर ऊपर चढ़े हैं और इन पांच दिनों में आज के इंट्रा-डे हाई के साथ यह करीब 18% मजबूत हो चुका है। कंपनी के शेयरों के लिए यह महीना सितंबर काफी शानदार रहा। इस महीने सिर्फ चार ही दिन रहा, जब इसके शेयर कमजोर हुए। अभी की बात करें तो हल्की-फुल्की मुनाफावसूली के साथ आज बीएसई पर यह 6.41% के उछाल के साथ ₹328.10 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.28% उछलकर ₹330.80 पर पहुंच गया था।

पिछले एक साल में हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 30 सितंबर 2024 को यह एक साल के हाई ₹352.60 पर था। इस हाई से छह महीने से थोड़े अधिक समय में यह 47.84% टूटकर 7 अप्रैल 2025 को ₹183.90 पर आ गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।

Hindustan Copper के शेयरों की ताबड़तोड़ तेजी का क्या है वजह?

हिंदुस्तान कॉपर मिनिस्ट्री ऑफ माइन के तहत काम करती है और यह कॉपर निकालती है और कॉपर के भाव वैश्विक स्तर पर एक साल से अधिक समय से रिकॉर्ड हाई के करीब बने हुए हैं। इसके भाव तब से मजबूत बने हुए हैं जब से फ्रीपोर्ट-मैकमोरैन इंक ( Freeport-McMoRan Inc) ने इंडोनेशिया में अपने बड़े माइन से सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट पर फोर्स मेजर (Force Majeure) घोषित किया। यह ऐलान जिस ग्रेसबर्ग (Grasberg) माइन के लिए हुआ है, वह दुनिया की सबसे बड़ी कॉपर सोर्स है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें