Hindustan Copper Shares: कॉपर निकालने वाली हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा और इंट्रा-डे में यह 7% से अधिक उछल गया। लगातार पांचवे कारोबारी दिन आज इसके शेयर ऊपर चढ़े हैं और इन पांच दिनों में आज के इंट्रा-डे हाई के साथ यह करीब 18% मजबूत हो चुका है। कंपनी के शेयरों के लिए यह महीना सितंबर काफी शानदार रहा। इस महीने सिर्फ चार ही दिन रहा, जब इसके शेयर कमजोर हुए। अभी की बात करें तो हल्की-फुल्की मुनाफावसूली के साथ आज बीएसई पर यह 6.41% के उछाल के साथ ₹328.10 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.28% उछलकर ₹330.80 पर पहुंच गया था।