Get App

Hindustan Zinc Dividend: इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा स्टॉक, जानिए कब तक मिलेगा पेमेंट

Hindustan Zinc Dividend: वेदांता ग्रुप की सब्सिडियरी हिंदुस्तान जिंक शानदार डिविडेंड देने के लिए जानी जाती है। कंपनी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹10 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। जानिए रिकॉर्ड और पेमेंट डेट समेत पूरी डिटेल।

Curated By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 15, 2025 पर 11:08 PM
Hindustan Zinc Dividend: इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा स्टॉक, जानिए कब तक मिलेगा पेमेंट
हिंदुस्तान जिंक का मार्केट फ्री फ्लोट काफी सीमित है।

Hindustan Zinc Dividend: अरबपति कारोबारी अनिल अग्रवाल के वेदांता ग्रुप की सब्सिडियरी- हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ₹10 प्रति शेयर का पहला अंतरिम डिविडेंड मंजूर किया है। यह ₹2 के फेस वैल्यू पर 500% का रिटर्न है। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 17 जून 2025 तय की है, यानी जिन शेयरहोल्डर्स के पास इस तारीख को स्टॉक होगा, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा। भुगतान की संभावना 20 जून बताई जा रही है।

वेदांता को मिलेगा ₹2,679 करोड़

मार्च 2025 तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, हिंदुस्तान जिंक में वेदांता की हिस्सेदारी 63.42% है। इस हिस्सेदारी के आधार पर वेदांता को इस डिविडेंड से ₹2,679 करोड़ मिलेंगे। अगस्त 2024 में कंपनी ने पिछली बार ₹19 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था। यह नया एलान उसके बाद का पहला बड़ा कैश पेआउट है।

हिंदुस्तान जिंक का तगड़ा तिमाही प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें