Get App

Hindustan Zinc के शेयर 16 महीने के हाई पर, चांदी की बढ़ती चमक ने बरसाया पैसा, अब इस टारगेट के लिए करें खरीदारी

Hindustan Zinc Share Price: चांदी के भाव आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसका धमाल स्टॉक मार्केट में भी दिखा और वेदांता (Vedanta) की सब्सिडरी हिंदुस्तान जिंक के शेयर करीब 16 महीने के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। जानिए चांदी की चमक क्यों बढ़ रही है और हिंदुस्तान जिंक रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद अब किस रास्ते आगे बढ़ेगा?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 17, 2025 पर 4:52 PM
Hindustan Zinc के शेयर 16 महीने के हाई पर, चांदी की बढ़ती चमक ने बरसाया पैसा, अब इस टारगेट के लिए करें खरीदारी
चांदी में तेज उछाल से Hindustan Zinc के शेयरों को तगड़ा सपोर्ट मिला। भारत में सबसे अधिक चांदी यही बनाती है।

Hindustan Zinc Share Price: चांदी की बढ़ती चमक ने हिंदुस्तान जिंक के शेयरों को भी चमक बढ़ा दी है। इसके शेयर आज 3% से अधिक उछलकर 16 महीने के हाई पर पहुंच गया। वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयर लगातार सात कारोबारी दिनों में सिर्फ एक दिन को छोड़ बाकी दिन ऊपर चढ़े हैं। इस बढ़त के साथ ही हिंदुस्तान जिंक के शेयर आज बीएसई पर 3.50% उछलकर ₹587.65 के भाव पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के लिए अगस्त 2024 के बाद का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी के चलते भाव अब भी मजबूत हैं। आज यह 1.84% की बढ़त के साथ ₹578.20 पर बंद हुआ है। 3 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹378.65 पर था।

Silver Price: कितनी बढ़ी चांदी की चमक?

मार्च एक्सपायरी वाला चांदी का फ्यूचर आज 4% से अधिक उछलकर प्रति किग्रा ₹2,05,934 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह पहली बार है, जब चांदी के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स ₹2.05 लाख के पार पहुंचे हैं। मई और जुलाई की एक्सपायरी वाली चांदी का फ्यूचर्स भी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। मई की एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर ₹2,08,796और जुलाई की एक्सपायरी वाला ₹2,12,334 पर आज पहुंच गया। वैश्विक लेवल पर बात करें चांदी का स्पॉट भाव भी उछलकर प्रति औंस $66 के भाव पर पहुंच गया। पहली बार इसने $65 का लेवल पार किया।

पीएल वेल्थ के प्रमुख (प्रोडक्ट एंड फैमिली ऑफिस) राजकुमार सुब्रमणियन का कहना है कि भारतीय निवेशकों के लिए गोल्ड अभी भी मुख्य सेफ एसेट बना हुआ है लेकिन चांदी भी अब बड़ी हो रही है। वैश्विक ग्रोथ और एनर्जी ट्रांजिशन, दोनों को लेकर यगह एक लीवरेज्ड निवेश के रूप में तेजी से काम कर रही है। मॉनीटरी और इंडस्ट्रियल मेटल की दोहरी भूमिका में ब्याज दरों में बदलाव, डॉलर के उतार-चढ़ाव और मैन्यूफैक्चरिंग की डिमांड का चांदी पर काफी असर दिखता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें