Hindustan Zinc Share Price: चांदी की बढ़ती चमक ने हिंदुस्तान जिंक के शेयरों को भी चमक बढ़ा दी है। इसके शेयर आज 3% से अधिक उछलकर 16 महीने के हाई पर पहुंच गया। वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक के शेयर लगातार सात कारोबारी दिनों में सिर्फ एक दिन को छोड़ बाकी दिन ऊपर चढ़े हैं। इस बढ़त के साथ ही हिंदुस्तान जिंक के शेयर आज बीएसई पर 3.50% उछलकर ₹587.65 के भाव पर पहुंच गए जो इसके शेयरों के लिए अगस्त 2024 के बाद का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी के चलते भाव अब भी मजबूत हैं। आज यह 1.84% की बढ़त के साथ ₹578.20 पर बंद हुआ है। 3 मार्च 2025 को यह एक साल के निचले स्तर ₹378.65 पर था।
