Hindustan Zinc Share: वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक अगले कुछ वर्षों में 2 अरब डॉलर (लगभग ₹17000 करोड़) तक निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी का इरादा अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी को डबल करके 20 लाख टन करने का है। कंपनी के CEO अरुण मिश्रा ने आज 27 अक्टूबर को यह जानकारी दी। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 5.46 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 509.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 2.15 लाख करोड़ रुपये है।