Hindustan Zinc Shares Fall: हिंदुस्तान जिंक के शेयरों में आज वेदांता के चलते बिकवाली की ऐसी आंधी आई कि यह करीब 7% टूट गया। आज की गिरावट के साथ लगातार छह कारोबारी दिनों में यह 14% से अधिक टूटा है। आज शेयरों में जो गिरावट आई है, वह वेदांता की एक ब्लॉक डील के चलते आई जिसके तहत अनिल अग्रवाल की माइनिंग कंपनी ने हिंदुस्तान जिंक के 6.67 करोड़ शेयर बेचे हैं यानी कि 1.6% हिस्सेदारी हल्की की है। ₹3028 करोड़ की इस ब्लॉक डील से हिंदुस्तान जिंक के शेयरों पर दबाव पड़ा और इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 7.18% फिसलकर ₹451.50 पर आ गया।