Get App

शेयर मार्केट में गिरावट का दौर खत्म, यह बैंकिंग शेयर करेगा कमाल: Hiren Ved

जून में अपने निचले स्तर को छूने के बाद निफ्टी करीब 9 फीसदी चढ़ चुका है। निफ्टी बैंक इंडेक्स इस साल जून में 52 हफ्ते के अपने निचले स्तर से 14 फीसदी चढ़ चुका है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 27, 2022 पर 1:52 PM
शेयर मार्केट में गिरावट का दौर खत्म, यह बैंकिंग शेयर करेगा कमाल: Hiren Ved
Hiren Ved ने कहा कि पिछले एक महीना में मार्केट में आई तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों का बड़ा हाथ रहा है।

स्टॉक मार्केट (Stock Market) में गिरावट का दौर खत्म हो चुका है। मुश्किलों के बावजूद जून तिमाही में कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। यह कहना है Alchemy Capital Management के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर हिरेन वेद का। CNBC-TV18 के साथ बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट के बारे में विस्तार से चर्चा की।

मार्केट को लेकर वेद का रुख पॉजिटिव है। इसकी एकमात्र वजह यह है कि मुश्किलों के बावजूद कंपनियां का प्रदर्शन अच्छा रहा है। अगले दो साल में निफ्टी कंपनियं की ग्रोथ 15-16 फीसदी रह सकती है। उन्होंने कहा कि यही वजह इंडियन मार्केट बहुत लचीला रहा है।

यह भी पढ़ें : ITR Filing: इन चार तरीकों से आप फाइल कर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न

पिछले एक महीना में मार्केट में आई तेजी में बैंकिंग और फाइनेंशियल कंपनियों के शेयरों का बड़ा हाथ रहा। निफ्टी और सेंसेक्स में उनकी 40 फीसदी हस्सेदारी है। कई महीनों की सुस्ती के बाद इन शेयरों में खरीदारी दिख रही है। इसके चलते सूचकांक ऊपर जा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें