कुछ वक्त पहले तक हांगकांग के शेयर-बिक्री बाजार की हालत खस्ता थी। चीन की मंदी इस बाजार में भी दिख रही थी। लेकिन साल 2025 में कहानी पूरी तरह से बदल गई। हांगकांग में इस साल IPO, प्लेसमेंट और ब्लॉक ट्रेड के जरिए शेयरों की बिक्री लगभग चार गुना बढ़कर 73 अरब डॉलर से ज्यादा की रही है। इससे 2013 के बाद पहली बार हांगकांग फंड जुटाने के मामले में एशिया में नंबर 1 पोजिशन पर है। पूरी दुनिया में यह केवल अमेरिका से पीछे है।
