Get App

Hot Stocks- आज के तीन टॉप पिक्स जो शॉर्ट टर्म में दे सकते हैं डबल डिजिट रिटर्न

SMC ग्लोबल के क्षितिज गांधी का कहना है कि निफ्टी के लिए 16,800 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2021 पर 2:06 PM
Hot Stocks- आज के तीन टॉप पिक्स जो शॉर्ट टर्म में दे सकते हैं डबल डिजिट रिटर्न

SHITIJ GANDHI,SMC Global Securities

मंगलवार 17 अगस्त को निफ्टी और सेंसेक्स दोनों रिकॉर्ड हाई छूते नजर आए। कल के कारोबार में निफ्टी FMCG और IT शेयरों के दम पर 16,600 के ऊपर बंद होनें में कामयाब रहा। वहीं, दूसरी तरफ PSU बैंक, metal और मिडकैप में कमजोरी देखने को मिली। डेरीवेटिव्स पर नजर डालें तो कॉल राइटिंग हायरजोन में शिफ्ट होती नजर आई है। वहीं, पुट राइटर्स ने 16,500 के स्ट्राइक पर भारी मात्रा में ओपन इंटरेस्ट जोड़े हैं।

एसएमसी ग्लोबल के क्षितिज गांधी (Shitij Gandhi) का कहना है कि निफ्टी के लिए 16,800 पर रजिस्टेंस नजर आ रहा है। आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में भी निफ्टी में तेजी कायम दिखेगी।

वहीं,  बैंकिंग इंडेक्स को 36,000-36,400 के जोन में रजिस्टेंस का सामना करना पड़ रहा है। अगर बैंक निफ्टी ऊपर की तरफ इस लेवल को तोड़ कर बढ़ जाता है तो फिर हमें इसमें और तेजी देखने को मिलेगी और आने वाले हफ्तों में ये हमें  37,000 की ओर जाता दिख सकता है।

क्षितिज गांधी की आज की तीन कॉल्स जिनमें 3-4 हफ्तों में हो सकती है जोरदार कमाई

Reliance Industries: Buy| LTP: Rs 2,163|

रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2,373 रुपए के लक्ष्य के लिए 2,020 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी की सलाह है।  3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें