Hot Stocks- एक-दो हफ्तों में ही चाहते हैं डबल डिजिट रिटर्न तो इन स्टॉक्स पर जरूर लगाएं दांव

Bank Nifty अपनी लीडरशिप बरकरार रखे हुए है। इसके लिए 44000 तत्काल मनोवैज्ञानिक बाधा दिख रही है। अगर बैंक निफ्टी ये बंधन तोड़ने में कामयाब रहता है तो फिर इसके लिए 44444 और फिर 44800 अगले टारगेट होंगे। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 10-DMA पर पहला सपोर्ट है

अपडेटेड Dec 14, 2022 पर 3:52 PM
Story continues below Advertisement
डेरीवेटिव्स के आंकडों पर नजर डालें तो मार्केट न्यूट्रल नजर आ रहा। वहीं, संस्थागत निवेशकों की तरफ से आने वाला निवेश भी सुस्त दिख रहा है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    PRAVESH GOUR-Swastika Investmart

    Nifty ने 18345 के स्तर पर सपोर्ट लेते हुए जोरदार वापसी की है और एक फॉलिंग चैनल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट देते हुए 18514 के स्तर पर स्थित 20-DMA के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। हालांकि अब इसके लिए 18625 पर स्थित 9-DMA पर पहली बाधा नजर आ रही है। अगर निफ्टी ये मुश्किल पार कर लेता है तो फिर इसमें 18725, 18810 और फिर 18888 की तरफ शॉर्ट कवरिंग रैली आती दिख सकती है। अब निफ्टी के लिए 18514 पर स्थित 20-DMA पर पहला सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 18345 और फिर 18133 पर अगले बड़े सपोर्ट हैं। डेरीवेटिव्स के आंकडों पर नजर डालें तो मार्केट न्यूट्रल नजर आ रहा। वहीं, संस्थागत निवेशकों की तरफ से आने वाला निवेश भी सुस्त दिख रहा है।

    उधर Bank Nifty अपनी लीडरशिप बरकरार रखे हुए है। इसके लिए 44000 तत्काल मनोवैज्ञानिक बाधा दिख रही है। अगर बैंक निफ्टी ये बंधन तोड़ने में कामयाब रहता है तो फिर इसके लिए 44444 और फिर 44800 अगले टारगेट होंगे। वहीं, नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 10-DMA पर पहला सपोर्ट है। उसके बाद 43000 पर स्थित 20-DMA अगला बड़ा सपोर्ट है।


    Swastika Investmart के प्रवेश गौर की टॉप ट्रेडिंग पिक्स जिनमें 2-3 हफ्तों में हो सकती है डबल डिजिट कमाई

    RITES: Buy | LTP: Rs 383 | रिट्स में 355 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 444 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में ही इस स्टॉक में 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। प्रवेश गौर का कहना है कि इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर ट्राइएंगल पैटर्न फॉर्मेशन से ब्रेक आउट दिया है। इसने 355–360 रुपए के आसपास एक बेस बना लिया है। इस समय इस स्टॉक का स्ट्रक्चर काफी अच्छा दिख रहा है और ये अपने सभी मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। ये स्टॉक में और तेजी आने का संकेत है।

    Apar Industries: Buy | LTP: Rs 1,710 | अपार इंडस्ट्रीज में 1550 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 2044 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में ही इस स्टॉक में 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Karnataka Bank: Buy | LTP: Rs 164 |कर्नाटका बैंक में 140 रुपए के स्टॉप-लॉस के साथ, 204 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। 2-3 हफ्ते में ही इस स्टॉक में 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है।

    Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    Pravesh Gour

    Pravesh Gour

    First Published: Dec 14, 2022 8:23 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।