Get App

Hot Stocks : बीकाजी फूड्स, Maharashtra Seamless और हिंदुस्तान ऑयल में शॉर्ट टर्म में हो सकती है शानदार कमाई

निफ्टी का 20-डे मूविंग एवरेज (20-DMA) यानी 19,500 एक अहम लेवल है, क्योंकि इस लेवल पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे चला जाता है तो बाजार में करेक्शन दिख सकता है। तेजी की स्थिति में 19,800 पर रेसिस्टेंस है। इसे पार करने के बाद अगला रेसिस्टेंस 20,000 पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2023 पर 3:54 PM
Hot Stocks : बीकाजी फूड्स, Maharashtra Seamless और हिंदुस्तान ऑयल में शॉर्ट टर्म में हो सकती है शानदार कमाई
Bank Nifty का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा है। इसके लिए 45,000 से 45,200 के बीच सपोर्ट है। अगर बैंक निफ्टी इस लेवल के नीचे चला जाता है तो इंडेक्स में बड़ी गिरावट आ सकती है।

Nifty में 20,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के करीब प्रॉफिट बुकिंग हो रही है। लेकिन, मार्केट में कमजोरी के संकेत नहीं हैं। निफ्टी का 20-डे मूविंग एवरेज (20-DMA) यानी 19,500 एक अहम लेवल है, क्योंकि इस लेवल पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे चला जाता है तो बाजार में करेक्शन दिख सकता है। तेजी की स्थिति में 19,800 पर रेसिस्टेंस है। इसे पार करने के बाद अगला रेसिस्टेंस 20,000 पर है। Bank Nifty का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा है। इसके लिए 45,000 से 45,200 के बीच सपोर्ट है। अगर बैंक निफ्टी इस लेवल के नीचे चला जाता है तो इंडेक्स में बड़ी गिरावट आ सकती है। तेजी की स्थिति में बैंक निफ्टी के लिए 46,600 पर रेसिस्टेंस है। इस लेवल को पार कर जाने के बाद 47,000 पर रेसिस्टेंस मिलेगा।

मार्केट पार्टिसिपेंट्स को अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के फैसले पर नजर रखनी चाहिए। फेडरल रिजर्व की फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की दो दिन की बैठक शुरू हो गई है। इंटरेस्ट रेट्स को लेकर कमेटी के फैसले इंडिया के समय के अनुसार 26 जुलाई को देर रात आएंगे। इसके अलावा इनवेस्टर्स को अलग-अलग शेयरों के जून तिमाही के नतीजों पर रिएक्शन के लिए तैयार रहना चाहिए। फिलहाल F&O एक्सपायरी से पहले एफएंडओ के संकेत न्यूट्रल हैं।

Swastika Investmart के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में शानदार मुनाफा मिल सकता है:

Bikaji Foods International

सब समाचार

+ और भी पढ़ें