Nifty में 20,000 के मनोवैज्ञानिक लेवल के करीब प्रॉफिट बुकिंग हो रही है। लेकिन, मार्केट में कमजोरी के संकेत नहीं हैं। निफ्टी का 20-डे मूविंग एवरेज (20-DMA) यानी 19,500 एक अहम लेवल है, क्योंकि इस लेवल पर सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी इस लेवल के नीचे चला जाता है तो बाजार में करेक्शन दिख सकता है। तेजी की स्थिति में 19,800 पर रेसिस्टेंस है। इसे पार करने के बाद अगला रेसिस्टेंस 20,000 पर है। Bank Nifty का प्रदर्शन अपेक्षाकृत अच्छा है। इसके लिए 45,000 से 45,200 के बीच सपोर्ट है। अगर बैंक निफ्टी इस लेवल के नीचे चला जाता है तो इंडेक्स में बड़ी गिरावट आ सकती है। तेजी की स्थिति में बैंक निफ्टी के लिए 46,600 पर रेसिस्टेंस है। इस लेवल को पार कर जाने के बाद 47,000 पर रेसिस्टेंस मिलेगा।