Credit Cards

Hot Stocks: शार्ट-टर्म में ये 3 शेयर करेंगे मालामाल! दांव लगाने से पहले जान लें टारगेट प्राइस और स्टॉप लॉस

Hot Stocks: सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार 16 मई को उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है निफ्टी इंडेक्स यहां से 22,350 से 22,400 की ओर बढ़ सकता है। हालांकि इंडेक्स को 22,400 के स्तर को पार करने में कुछ रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर नीचे आने पर, 22,150 का स्तर इंडेक्स के लिए सपोर्ट का काम करेगा

अपडेटेड May 16, 2024 पर 7:10 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks: भारती एयरटेल का शेयर शॉर्ट-टर्म में 1,385 रुपये तक जा सकता है

Hot Stocks: सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार 16 मई को उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार फिलहाल कंसॉलिडेशन के दौर में है। साथ ही वोलैटेलिटी इंडेक्स में पिछले 2 सत्रों से उछाल देखने को नहीं मिला है, जिसका थोड़ा सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है निफ्टी इंडेक्स यहां से 22,350 से 22,400 की ओर बढ़ सकता है। हालांकि इंडेक्स को 22,400 के स्तर को पार करने में कुछ रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर नीचे आने पर, 22,150 का स्तर इंडेक्स के लिए सपोर्ट का काम करेगा।

इस बीच LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, रुपक डे ने 3 स्टॉक्स सुझाए, जिन पर दांव लगाकर निवेशक शॉर्ट-टर्म में अच्छी कमाई कर सकते हैं।

1. एंजल वन (Angel One)

इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसका टारगेट प्राइस 2,900 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 2,600 रुपये पर लगाना है। डेली चार्ट पर दो दिनों के कंसॉलिडेशन के बाद स्टॉक में तेजी आई है, जो बुलिश संकेत है। इसके अलावा, इसने चार्ट पर 21-दिनों के एक्सपोंनेशिल मूविंग एवरेज (EMA) को पार कर लिया है, जो शॉर्ट-टर्म में स्टॉक का ट्रेंड पॉजिटिव रहने का संकेत है। इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) भी बुलिश क्रॉसओवर दिखा रहा है। इसे देखते हुए इस शेयर को 2,700 रुपये पर खरीदने की सलाह दी जाती है।


2. भारती एयरटेल (Bharti Airtel)

इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसका टारगेट प्राइस 1,350 से 1,385 रुपये है। वहीं स्टॉप लॉस 1,274 रुपये पर लगाना है। स्टॉक ने डेली चार्ट पर एक कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट देखा है, जो शेयर में तेजी का संकेत देता है। यह पिछले कुछ दिनों से 21-EMA के अहम स्तर से ऊपर बना हुआ है, जो शॉर्ट-टर्म में इसके ट्रेंड के पॉजिटिव रहने का का संकेत देता है। इसके अलावा RSI भी एक बुलिश क्रॉसओवर दिखा रहा है। इसे देखते हुए इस शेयर को 1,316 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह दी जाती है।

3. बीपीसीएल (BPCL)

इस शेयर में निवेश की सलाह है। इसका टारगेट प्राइस 650 से 670 रुपये है। वहीं स्टॉप लॉस 600 रुपये पर लगाना है। BPCL का शेयर एक कंसॉलिडेशन से बाहर निकलने के लिए तैयार दिख रहा है। इसके ट्रेडिंग वॉल्यूम में उछाल आया है। साथ ही इसने 608 रुपये के स्तर पर एक अहम सपोर्ट बनाया है, जो गिरावट आने पर इसे सहारा दे सकता है। स्टॉक का RSI भी एक बुलिश क्रॉसओवर के साथ Buy का संकेत दे रहा है। इस सबको देखते हुए इस शेयर को 625 रुपये के आसपास खरीदने की सलाह दी जा रही है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

यह भी पढ़ें- LIC Housing Finance बांटेगी 450% डिविडेंड, लेकिन मार्च तिमाही में घटा है मुनाफा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।