Hot Stocks: सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार 16 मई को उतार-चढ़ाव भरा कारोबार देखने को मिला। टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार फिलहाल कंसॉलिडेशन के दौर में है। साथ ही वोलैटेलिटी इंडेक्स में पिछले 2 सत्रों से उछाल देखने को नहीं मिला है, जिसका थोड़ा सेंटीमेंट बेहतर हुआ है। टेक्निकल एक्सपर्ट्स का कहना है निफ्टी इंडेक्स यहां से 22,350 से 22,400 की ओर बढ़ सकता है। हालांकि इंडेक्स को 22,400 के स्तर को पार करने में कुछ रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। वहीं दूसरी ओर नीचे आने पर, 22,150 का स्तर इंडेक्स के लिए सपोर्ट का काम करेगा।