Nifty स्ट्रॉन्ग बुलिश मोमेंटम दिखा रहा है। यह 19,800 के लेवल के करीब पहुंच गया है, जो इसका हाइएस्ट ओपन इंट्रेस्ट जोन है। हालांकि, हाल में बना कैंडलस्टिक फॉर्मेशन ट्रेडर्स के अनिर्णय (indecision) में होने का संकेत दे रहा है। मार्केट का ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश बना हुआ है, लेकिन ऐसे कुछ फैक्टर्स को ध्यान में रखना जरूरी है, जिनका मार्केट पर असर पड़ सकता है। हाई पुट-कॉल रेशियो और इंडिया वॉलेटिलिटी इंडेक्स (India VIX) बढ़ने से सावधानी भरे सेंटिमेंट का संकेत मिलता है। हायर लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है। इन इंडिकेटर्स पर करीबी ध्यान रखना जरूरी है।
Nifty 50 अगर 19,800 के ऊपर टिके रहने में कामयाब हो जाता है इससे बुलिश ट्रेंड की पुष्टि हो जाएगी। इसके बाद निफ्टी के लिए अगला टारगेट 20,000 होगा। जहां तक Bank Nifty की बात है तो इसने अपने 20-डे मूविंग एवरेज (44,613) से अच्छी तेजी दिखाई है। हालांकि, इसे 46,000 पर मनोवैज्ञानिक बाधा का सामना करना पड़ेगा। गिरावट की स्थिति में 45,000 अगला सपोर्ट लेवल होगा। इसके टूटने पर 44,500 पर सपोर्ट मिलेगा। अगर बैंक निफ्टी 46,000 को पार कर जाता है तो इसके लिए अगला टारगेट 46,600 होगा।
Swastika Investment के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ की सलाह निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की है। उनका मानना है कि अगले 2-3 हफ्तों में इन शेयरों में अच्छी कमाई हो सकती है:
इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 299 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 348 रुपये है। इसमें 270 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 16 फीसदी कमाई हो सकती है। D-Link India ने हाल में डेली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट किया है। यह अच्छे ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ हुआ है। यह ब्रेकआउट शॉर्ट से लॉन्ग टर्म में इस स्टॉक के लिए पॉजिटिव आउटलुक का संकेत देता है। इसके अलावा इस स्टॉक में इसके अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। इससे भी बुलिश सेंटिमेंट की पुष्टि होती है। RSI और MACD दोनों ही इंडिकेटर्स स्टॉक के करेंट स्ट्रेंथ को सपोर्ट कर रहे हैं। इसके लिए 310-312 रुपये पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। इस लेवल को पार कर लेने के बाद यह 340 या इससे ऊपर जा सकता है।
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 750 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 854 रुपये है। इसमें 700 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसमें छोटी अवधि में 14 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। Apollo Pipes ने डेली चार्ट पर अच्छे वॉल्यूम के साथ सिमेंटिकल ट्रायंग्ल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट किया है। वीकली चार्ट पर इसने फ्लैग पैटर्न फॉर्मेशन से ब्रेकआउट किया है। छोटी से लंबी अवधि में इस शेयर का ओवरऑल स्ट्रक्टर फायदेमंद दिख रहा है, क्योंकि इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI भी अच्छी पॉजिशन में है। करेंट स्ट्रेंथ को MACD का सपोर्ट मिल रहा है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 250.55 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 284 रुपये है। इसमें 230 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 13 फीसदी कमाई हो सकती है। यह स्टॉक अभी अपने लॉन्ग-टर्म अपट्रेंड में है, क्योंकि बड़े करेक्शन के बाद इसने अपना क्लासिकल अपवॉर्ड मूवमेंट शुरू किया है। Pricol के स्टॉक ने हाल में 210 रुपये के करीब सॉलिड सपोर्ट बेस बनाया है। इसने 245 पर प्रमुख ट्रेंडलाइन रेसिस्टेंस को ब्रेक किया है। इस ब्रेकआउट के बाद इस स्टॉक में नए बुलिश मोमेंटम शुरू होने की उम्मीद है। इससे यह 280 रुपये की तरफ बढ़ सकता है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।