Nifty स्ट्रॉन्ग बुलिश मोमेंटम दिखा रहा है। यह 19,800 के लेवल के करीब पहुंच गया है, जो इसका हाइएस्ट ओपन इंट्रेस्ट जोन है। हालांकि, हाल में बना कैंडलस्टिक फॉर्मेशन ट्रेडर्स के अनिर्णय (indecision) में होने का संकेत दे रहा है। मार्केट का ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश बना हुआ है, लेकिन ऐसे कुछ फैक्टर्स को ध्यान में रखना जरूरी है, जिनका मार्केट पर असर पड़ सकता है। हाई पुट-कॉल रेशियो और इंडिया वॉलेटिलिटी इंडेक्स (India VIX) बढ़ने से सावधानी भरे सेंटिमेंट का संकेत मिलता है। हायर लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है। इन इंडिकेटर्स पर करीबी ध्यान रखना जरूरी है।