Get App

Hot Stocks : डी-लिंक, Apollo Pipes और प्रीकॉल में शॉर्ट टर्म में होगी 16% तक कमाई

मार्केट का ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश बना हुआ है, लेकिन ऐसे कुछ फैक्टर्स को ध्यान में रखना जरूरी है, जिनका मार्केट पर असर पड़ सकता है। हाई पुट-कॉल रेशियो और इंडिया वॉलेटिलिटी इंडेक्स (India VIX) बढ़ने से सावधानी भरे सेंटिमेंट का संकेत मिलता है। हायर लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है। इन इंडिकेटर्स पर करीबी ध्यान रखना जरूरी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 19, 2023 पर 2:40 PM
Hot Stocks : डी-लिंक, Apollo Pipes और प्रीकॉल में शॉर्ट टर्म में होगी 16% तक कमाई
Bank Nifty ने अपने 20-डे मूविंग एवरेज (44,613) से अच्छी तेजी दिखाई है। हालांकि, इसे 46,000 पर मनोवैज्ञानिक बाधा का सामना करना पड़ेगा। गिरावट की स्थिति में 45,000 अगला सपोर्ट लेवल होगा।

Nifty स्ट्रॉन्ग बुलिश मोमेंटम दिखा रहा है। यह 19,800 के लेवल के करीब पहुंच गया है, जो इसका हाइएस्ट ओपन इंट्रेस्ट जोन है। हालांकि, हाल में बना कैंडलस्टिक फॉर्मेशन ट्रेडर्स के अनिर्णय (indecision) में होने का संकेत दे रहा है। मार्केट का ओवरऑल स्ट्रक्चर बुलिश बना हुआ है, लेकिन ऐसे कुछ फैक्टर्स को ध्यान में रखना जरूरी है, जिनका मार्केट पर असर पड़ सकता है। हाई पुट-कॉल रेशियो और इंडिया वॉलेटिलिटी इंडेक्स (India VIX) बढ़ने से सावधानी भरे सेंटिमेंट का संकेत मिलता है। हायर लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग हो सकती है। इन इंडिकेटर्स पर करीबी ध्यान रखना जरूरी है।

Nifty 50 अगर 19,800 के ऊपर टिके रहने में कामयाब हो जाता है इससे बुलिश ट्रेंड की पुष्टि हो जाएगी। इसके बाद निफ्टी के लिए अगला टारगेट 20,000 होगा। जहां तक Bank Nifty की बात है तो इसने अपने 20-डे मूविंग एवरेज (44,613) से अच्छी तेजी दिखाई है। हालांकि, इसे 46,000 पर मनोवैज्ञानिक बाधा का सामना करना पड़ेगा। गिरावट की स्थिति में 45,000 अगला सपोर्ट लेवल होगा। इसके टूटने पर 44,500 पर सपोर्ट मिलेगा। अगर बैंक निफ्टी 46,000 को पार कर जाता है तो इसके लिए अगला टारगेट 46,600 होगा।

Swastika Investment के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ की सलाह निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की है। उनका मानना है कि अगले 2-3 हफ्तों में इन शेयरों में अच्छी कमाई हो सकती है:

D-Link India

सब समाचार

+ और भी पढ़ें