Get App

Hot Stocks: अच्छे करेक्शन के बाद बाजार में फिर से तेजी के संकेत, शॉर्ट में जोरदार कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर

बैंक निफ्टी भी 38994 पर स्थित अपने 50 डे मूविंग एवरेज के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है। अब ये 39700 के आसपास स्थित अपने 20 डे मूविंग एवरेज की तरफ बढ़ने के लिए तैयार दिख रहा है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 06, 2022 पर 10:02 AM
Hot Stocks: अच्छे करेक्शन के बाद बाजार में फिर से तेजी के संकेत, शॉर्ट में जोरदार कमाई के लिए इन शेयरों पर रहे नजर
अब ऊपर की तरफ 17,450 पर निफ्टी के लिए पहली बाधा दिख रही है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी के लिए अगली बाधा 17600-17800 पर दिख रही है

Santosh Meena, Head of Research-Swastika Investmart

एक अच्छे करेक्शन के बाद बाजार में फिर से तेजी के संकेत देखने को मिल रहे हैं। पहले दिन का लो और नए सिरीज का हाई बाजार के लिए पूरे सिरीज के दौरान मजबूत सपोर्ट और रजिस्टेंस का काम करता है। ऐसे में शुक्रवार का 17647 का लो बुल्स के लिए काफी अहम स्तर का काम कर रहा है। अब ऊपर की तरफ 17,450 पर निफ्टी के लिए पहली बाधा दिख रही है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो फिर निफ्टी के लिए अगली बाधा 17600-17800 पर दिख रही है।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने index future में अक्टूबर सिरीज की शुरुआत 87 फीसदी शॉर्ट पोजीशन के साथ की जो काफी ज्यादा ओवरशोल्ड दायरा है। इससे इस बात का भी संकेत मिल रहा है कि बाजार काफी हेज्ड है। इसके चलते किसी बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है। ऐसी स्थिति में बाजार में शॉर्ट कवरिंग रैली देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें