Credit Cards

Hot Stocks : डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज और Dabur India के शेयरों में निवेश से शॉर्ट टर्म में हो सकती है शानदार कमाई

निफ्टी के लिए 18,880 पर बाधा दिख रही है। लंबे समय के बाद डेली चार्ट पर बेयरिश गैप देखने को मिला। शॉर्ट टर्म में बुलिश मोमेंटम सुस्त पड़ा है। कीमतें अहम सपोर्ट लेवल से थोड़ा ही उपर बंद हुई हैं। ये 20-डे EMA (18,641) के भी थोड़ा ही ऊपर क्लोज हुई हैं। इससे पहले इस लेवल ने करेक्शन के दौरान बड़े सपोर्ट के रूप में काम किया है

अपडेटेड Jun 26, 2023 पर 8:50 PM
Story continues below Advertisement
बुल्स के फिर से कंट्रोल हासिल करने के लिए करेंट लेवल से अपवार्ड मूवमेंट शुरू होना जरूरी है। हालांकि, अगर 18,600-18,650 का लेवल टूट जाता है तो हमें और गिरावट देखने को मिल सकती है।

Nifty ने बीते हफ्ते बुल्स को निराश किया, क्योंकि कई कोशिशों के बावूजद वे सूचकांक को नई ऊंचाई पर ले जाने में नाकाम रहे। निफ्टी 23 जून को 0.85 फीसदी गिरकर 18,650 अंक से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। निफ्टी के लिए 18,880 पर बाधा दिख रही है। लंबे समय के बाद डेली चार्ट पर बेयरिश गैप देखने को मिला। शॉर्ट टर्म में बुलिश मोमेंटम सुस्त पड़ा है। कीमतें अहम सपोर्ट लेवल से थोड़ा ही उपर बंद हुई हैं। ये 20-डे EMA (18,641) के भी थोड़ा ही ऊपर क्लोज हुई हैं। इससे पहले इस लेवल ने करेक्शन के दौरान बड़े सपोर्ट के रूप में काम किया है। यह आवर्ली चार्ट पर देखे गए 'बेयरिश डॉबल टॉप' पैटर्न से मिलता है।

हमारा मानना है कि बुल्स के फिर से कंट्रोल हासिल करने के लिए करेंट लेवल से अपवार्ड मूवमेंट शुरू होना जरूरी है। हालांकि, अगर 18,600-18,650 का लेवल टूट जाता है तो हमें और गिरावट देखने को मिल सकती है और निफ्टी 18,500-18,450 की तरफ बढ़ सकता है। दूसरी तरफ 18,750 के करीब बना बेयरिश गैप अगले रेसिस्टेंस का काम करेगा। इसके बाद 18,888 रेसिस्टेंस लेवल होगा, होगा निफ्टी का ऑल-टाइम हाई है।

यह भी पढ़ें : HAL Share Price: 27 जून को होगा स्टॉक स्प्लिट पर फैसला, ये है कंपनी की योजना


ट्रेडर्स को यह ध्यान में रखने की जरूरत है कि हायर टाइमफ्रेम चार्ट्स लुभावने लगते हैं। इससे यह संकेत मिलता है कि आगे किसी तरह के फ्यूचर प्राइस या टाइम-वाइज करेक्शन को खरीदारी के मौके के रूप में देखा जाना चाहिए। जो ट्रेडर्स पिछले कुछ महीनों में अपवार्ड ट्रेंड के मौके का फायदा उठाने से चूक गए हैं, वे खरीदारी कर सकते हैं।

Angel One में सीनियर एनालिस्ट (Technical & Derivative) ओशो कृशन का मानना है कि अगले 2-3 हफ्तों में निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:

Dr Reddy's Laboratories

इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 4,944 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 5,300 रुपये है। इसमें 4,820 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में शॉर्टटर्म में 6 फीसदी का मुनाफा कमाया जा सकता है। पिछले ट्रेडिंग सेशन में इस स्टॉक में स्ट्रॉन्ग बाइंग ट्रैक्शन दिखा है। इससे V-शेप रिकवरी दिख रही है। साथ ही क्लोजिंग बेसिस पर ब्रेकआउट भी नजर आया है। यह इस स्टॉक में पॉजिटिव बदलाव का संकेत है। डेली चार्ट पर इस स्टॉक में 'Pennant' फॉर्मेशन दिखा है। इससे भी बुलिश सेंटिमेंट को सपोर्ट मिला है। इस स्टॉक में 4,980-5,000 की रेंज में खरीदारी की सलाह है।

Dabur India

इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 563.35 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 595 रुपये है। इसमें 540 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 5.6 फीसदी की कमाई हो सकती है। बीते ट्रेडिंग वीक में इस शेयर में स्ट्रॉन्ग ब्रेकआउट दिखा है। इसने अपने 200 SMA (डे सिंपल मूविंग एवरेज) को पार कर लिया है। ब्रेकआउट के बाद इस शेयर के नेकलाइन को दोबारा टेस्ट करने के लिहाज से करेक्शन देखने को मिला था। यह डेली चार्ट पर 21-DEMA से मिलता है। इससे इस शेयर में रि-एंट्री के लिए बुलिश फॉर्मेशन बनता दिख रहा है।

(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।