Credit Cards

Hot Stocks : गणेश हाउसिंग, J&K Bank और हीरो मोटोकॉर्प के स्टॉक्स शॉर्टटर्म में देंगे शानदार मुनाफा

निफ्टी के लिए 19,440 पर नेक्स्ट रेसिस्टेंस दिख रहा है। इसे पार करने के बाद अगला टारगेट 19,600 होगा। गिरावट की स्थिति में अगर यह 19,300 से नीचे चला जाता है तो कुछ मुनाफावसूली दिख सकती है। ऐसे में 19,000 अहम सपोर्ट लेवल होगा

अपडेटेड Jul 05, 2023 पर 10:10 PM
Story continues below Advertisement
BANK NIFTY भी डोजी कैंडलस्टिक फॉर्मेशन के साथ बंद हुआ, जहां 45,000 अहम सपोर्ट लेवल है। इस लेवल के नीचे जाने पर 44,500 से पहले थोड़ी मुनाफावसूली दिख सकती है। तेजी की स्थिति में 45,700 और 46,000 नेक्स्ट रेसिस्टेंस लेवल होंगे।

Nifty में भले ही बुलिश मोमेंटम बना हुआ है, लेकिन 4 जुलाई को कारोबार के आखिर में यह अनिर्णायक कैंडलस्टिक फॉर्मेशन के साथ बंद हुआ। इसके बाद डेली चार्ट पर पांच स्ट्रॉन्ग बार देखने को मिले। निफ्टी के लिए 19,440 पर नेक्स्ट रेसिस्टेंस दिख रहा है। इसे पार करने के बाद अगला टारगेट 19,600 होगा। गिरावट की स्थिति में अगर यह 19,300 से नीचे चला जाता है तो कुछ मुनाफावसूली दिख सकती है। ऐसे में 19,000 अहम सपोर्ट लेवल होगा। Bank Nifty भी डोजी कैंडलस्टिक फॉर्मेशन के साथ बंद हुआ, जहां 45,000 अहम सपोर्ट लेवल है। इस लेवल के नीचे जाने पर 44,500 से पहले थोड़ी मुनाफावसूली दिख सकती है। तेजी की स्थिति में 45,700 और 46,000 नेक्स्ट रेसिस्टेंस लेवल होंगे।

Swastika Investment के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का कहना है कि निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में अच्छी कमाई हो सकती है:

Jammu & Kashmir Bank

इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 65.60 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 77.80 रुपये है। इसमें 59.50 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 18 फीसदी कमाई का मौका है। इस स्टॉक ने लॉन्ग टाइमफ्रेम पर इनवर्स हेड एंड शॉल्डर पैटर्न का ब्रेकआउट दिखाया है। यह कंसॉलिडेशन के लंबे पीरियड से बाहर आया है। इसने डेली चार्ट पर भी ट्रायंग्ल पैटर्न को ब्रेक किया है। इस ब्रेकआउट के दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम अच्छा रहा। यह अपने ब्रेकआउट लेवल से ऊपर क्लोज हुआ है। 7 महीनों के बाद यह बड़ा माइलस्टोन है। इस स्टॉक का ओवरऑल स्ट्रक्चर बहुत अच्छा दिख रहा है। इसकी वजह यह है कि इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर कारोबार हो रहा है। RSI पॉजिटिव मोमेंटम दिखा रहा है। MACD करेंट स्ट्रेंथ को सपोर्ट कर रहा है।


यह भी पढ़ें : Multibagger Stocks: तीन महीने में 233% रिटर्न, फिर स्टॉक स्प्लिट के ऐलान के बाद से 30% टूटा यह शेयर

Ganesh Housing Corporation

इस शेयर में खरीदारी का मौका है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 414 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 464 रुपये है। इसमें 390 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस शेयर पर दांव लगाने से 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस शेयर अच्छे ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ ट्रायंग्ल पैटर्न फॉर्मेशन का ब्रेकआउट दिया है। इसने करीब 400 रुपये के अहम रेसिस्टेंस लेवल को पार कर लिया है। इस शेयर का ओवरऑल स्ट्रक्चर अट्रैक्टिव लग रहा है, क्योंकि इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेजे से ऊपर कारोबार हो रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI की पॉजिशनिंग भी पॉजिटिव दिख रही है। MACD करेंट स्ट्रेंथ को सपोर्ट कर रहा है।

Hero MotoCorp

इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3,030 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 3,374 रुपये है। इसमें 2,860 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 11 फीसदी कमाई का मौका है। लंबी अवधि के निवेश के लिहाज से इस स्टॉक का ओवरऑल स्ट्रक्चर अच्छा दिख रहा है। इसकी वजह यह है कि इसने वीकली टाइमफ्रेम पर W-formation का ब्रेकआउट किया है। इसने अच्छी ट्रेडिंग वॉल्यूम के साथ 3,020 रुपये के करीब नेकलाइन रेसिस्टेंस को पार किया है।

डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।