Get App

Hot Stocks- इन तीन शेयरों में शॉर्ट टर्म में मिल सकता है जोरदार रिटर्न, क्या हैं आपके पास

बाजार में लॉन्ग टर्म बुलिश ट्रेंड बना हुआ है लेकिन मीडियम टर्म ट्रेंड कमजोर हुआ है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 20, 2021 पर 8:07 AM
Hot Stocks- इन तीन शेयरों में शॉर्ट टर्म में मिल सकता है जोरदार रिटर्न, क्या हैं आपके पास

VIDNYAN SAWANT, GEPL Capital

निफ्टी ने मंथली चार्ट पर हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाए रखा है। लेकिन वीकली और डेली चार्ट पर निफ्टी ऐसा कोई फार्मेशन नहीं बना पाया है जो इस बात का संकेत है कि बाजार में लॉन्ग टर्म बुलिश ट्रेंड (long-term bullish trend) बना हुआ है लेकिन मीडियम टर्म ट्रेंड (medium-term trend) कमजोर हुआ है।

डेली चार्ट पर निफ्टी 20-day SMA के ऊपर कायम रहने में कामयाब नहीं रहा है और इसमें लोअर टॉप और लोअर बॉटम प्राइस फॉर्मेशन बनाया है। जो इस बात का संकेत है कि बाजार में शार्ट टर्म ट्रेंड कमजोर बना हुआ है। लेकिन राहत की बात ये है कि निफ्टी अपने 50 दिन, 100-दिन और 200 -दिन SMA के ऊपर बना हुआ है।

शॉर्ट टर्म में निफ्टी के लिए 14,467 और 14,000 का स्तर अहम सपोर्ट का काम करेंगे और अगर किसी हालत में कमजोरी गहराती है तो निफ्टी 13,596 तक जा सकता है।

वहीं ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 15,051 अहम रजिस्टेंस का काम करेगा। अगर निफ्टी इसके ऊपर बने रहने में कामयाब होता है तो फिर यह 15,336 और 15,431 (ऑल टाइम हाई) तक भी जा सकता है।

यहां हम 3 ऐसे कॉल दे रहे हैं जिसमें 4-5 हफ्ते में जोरदार रिटर्न मिल सकता है.

KEI Industries |  इस शेयर में 672 रुपये के लक्ष्य के लिए 480 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीद की सलाह है। 4-5 हफ्ते में इस शेयर में 32 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है। फिलहाल ये शेयर 508 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें