Hot stocks : एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि टेक्निकल इंडीकेटर्स आईटी सेक्टर में मजबूती के संकेत दे रहे हैं। निवेशकों के लिए आईटी शेयरों में निवेश के अच्छे मौके हैं। उनकी राय है कि कंसोलीडेशन के बावजूद, निफ्टी आईटी ने फ्रंटलाइन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी की तुलना में निफ्टी आईटी का रेशियो चार्ट पिछले चार कारोबारी सत्रों से हायर हाई बना रहा है। ये तेजी का संकेत है।
