Get App

Hot stocks : शॉर्ट टर्म में करना है बंपर कमाई तो इन दो शेयरों पर लगाएं दांव, चमक सकती है किस्मत

एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि निवेशकों के लिए आईटी शेयरों में निवेश के अच्छे मौके हैं। उनकी राय है कि कंसोलीडेशन के बावजूद, निफ्टी आईटी ने फ्रंटलाइन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 07, 2024 पर 12:42 PM
Hot stocks : शॉर्ट टर्म में करना है बंपर कमाई तो इन दो शेयरों पर लगाएं दांव, चमक सकती है किस्मत
व्हर्लपूल ऑफ इंडिया पर बात करते हुए सुदीप शाह ने कहा कि स्टॉक ने डेली स्केल पर कप पैटर्न ब्रेकआउट दिया है। इस ब्रेकआउट की पुष्टि मजबूत वॉल्यूम से होती है

Hot stocks : एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि टेक्निकल इंडीकेटर्स आईटी सेक्टर में मजबूती के संकेत दे रहे हैं। निवेशकों के लिए आईटी शेयरों में निवेश के अच्छे मौके हैं। उनकी राय है कि कंसोलीडेशन के बावजूद, निफ्टी आईटी ने फ्रंटलाइन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी की तुलना में निफ्टी आईटी का रेशियो चार्ट पिछले चार कारोबारी सत्रों से हायर हाई बना रहा है। ये तेजी का संकेत है।

मौजूदा कमजोर बाजार में भी सुदीप शाह को वीआईपी इंडस्ट्रीज और व्हर्लपूल ऑफ इंडिया में अच्छी कमाई की उम्मीद नजर आ रही है। उनका कहना है कि व्हर्लपूल ने डेली स्केल पर कप पैटर्न ब्रेकआउट दिया है और इस ब्रेकआउट की पुष्टि मजबूत वॉल्यूम से होती है। वीआईपी इंडस्ट्रीज ने सपोर्ट ज़ोन (200-डे ईएमए) के पास एक मजबूत बेस बनाया है और मजबूत वॉल्यूम के साथ तेज उछाल हासिल किया है। इसके मोमेंटम इंडीकेटर और ऑसिलेटर भी तेजी का संकेत दे रहे हैं।

वीआईपी इंडस्ट्रीज पर सलाह

वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) पर बात करते हुए सुदीप शाह ने कहा कि 14 अगस्त को इस शेयर ने 429.60 रुपये का निचला स्तर छुआ और मात्र 28 कारोबारी सत्रों में करीब 37 फीसदी की तेजी हासिल की। उसके बाद, इसमें कम वॉल्यूम के साथ-साथ थ्रोबैक भी देखने को मिला। ये थ्रोबैक 200-डे ईएमए स्तर के पास रुका। यहां से इसने सपोर्ट ज़ोन के पास एक मजबूत बेस बनाया और एक तेज उछाल हासिल किया। सपोर्ट ज़ोन से उलटफेर की पुष्टि मजबूत वॉल्यूम से होती है। मोमेंटम इंडिकेटर और ऑसिलेटर भी तेजी का संकेत दे रहे हैं। ऐसे में इस स्टॉक में 545 रुपये के स्टॉप-लॉस के साथ 565-560 रुपये के आसपास धीरे-धीरे खरीदारी करने की सलाह होगी । ऊपर की तरफ यह शेयर 590 रुपये की तरफ जाता दिख सकता है। इसके बाद शॉर्ट टर्म में इसमें 610 रुपये का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें