शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन तेजी नजर आ रही है। बाजार को प्राइवेट बैंकों और रिलायंस से सपोर्ट मिल रहा है। मिडकैप शेयरों में ज्यादा रौनक नजर आई है। वहीं सीमेंट सेक्टर में अच्छी खरीदारी दिख रही है। मंगलम सीमेंट, श्री दिग्विजय सीमेंट में 3 परसेंट से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। अंबुजा और जेके सीमेंट भी 2 परसेंट से ज्यादा ऊपर चढ़कर कारोबार करता हुआ नजर आया। सेंसेक्स एक बार फिर 60200 के ऊपर कारोबार करता हुआ नजर आया। वहीं निफ्टी और बैंक निफ्टी भी हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। ऐसे में 2-3 हफ्ते में अच्छी कमाई के लिए Swastika Investmart के प्रवेश गौड़ ने Navin Fluorine, Mold-Tek Packaging, KPR Mill के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी।