Get App

Hot Stocks: शॉर्ट-टाइम में मिलेगा डबल डिजिट रिटर्न, नवीन फ्लोरीन, मोल्ड-टेक पैकेजिंग, केपीआर मिल पर लगाएं दांव

Navin Fluorine International का स्टॉक स्ट्रॉन्ग वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग कंसोलिडेशन से बाहर आ रहा है। इस शेयर ने ट्रायएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट दिखाया है। स्टॉक में बना हुआ पैटर्न 4,700 रुपये के तत्काल टारगेट का संकेत दे रहा है। इसके आगे ये 4,900+ स्तर तक चढ़ सकता है। नीचे की तरफ इसन 4,220 रुपये पर बेस बनाया है जहां स्टॉपलॉस लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 12, 2023 पर 12:42 PM
Hot Stocks: शॉर्ट-टाइम में मिलेगा डबल डिजिट रिटर्न, नवीन फ्लोरीन, मोल्ड-टेक पैकेजिंग, केपीआर मिल पर लगाएं दांव
KPR Mill का स्टॉक पिछले 10 महीनों से 480 रुपये से 640 रुपये तक की लंबी सीमा में कंसोलिडेशन दिखा रहा है। अब इसमें 700+ रुपये के स्तर देखने को मिल सकते हैं

शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन तेजी नजर आ रही है। बाजार को प्राइवेट बैंकों और रिलायंस से सपोर्ट मिल रहा है। मिडकैप शेयरों में ज्यादा रौनक नजर आई है। वहीं सीमेंट सेक्टर में अच्छी खरीदारी दिख रही है। मंगलम सीमेंट, श्री दिग्विजय सीमेंट में 3 परसेंट से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। अंबुजा और जेके सीमेंट भी 2 परसेंट से ज्यादा ऊपर चढ़कर कारोबार करता हुआ नजर आया। सेंसेक्स एक बार फिर 60200 के ऊपर कारोबार करता हुआ नजर आया। वहीं निफ्टी और बैंक निफ्टी भी हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। ऐसे में 2-3 हफ्ते में अच्छी कमाई के लिए Swastika Investmart के प्रवेश गौड़ ने Navin Fluorine, Mold-Tek Packaging, KPR Mill के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी।

Navin Fluorine International: Buy | LTP: Rs 4,478 | Stop-Loss: Rs 4,220 | Target: Rs 4,924 | Return: 10 percent

ये काउंटर स्ट्रॉन्ग वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग कंसोलिडेशन से बाहर आ रहा है। इसने एक ट्रायएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट देखा है। डेली चार्ट पर काउंटर स्ट्रक्चर क्लासिकल नजर आ रहा है। ये पैटर्न 4,700 रुपये के तत्काल टारगेट का सुझाव देता है। इसके आगे ये 4,900+ स्तर तक बढ़ सकता है। गिरावट आने की सूरत में इसने 4,220 रुपये पर बेस बनाया है जहां स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Mold Tek Technologies: Buy | LTP: Rs 287 | Stop-Loss: Rs 260 | Target: Rs 326| Return: 14 percent

सब समाचार

+ और भी पढ़ें