Hot Stocks Today: निफ्टी इंडेक्स पिछले कुछ समय से 22,500 के स्तर को मजबूती के साथ पार करने में संघर्ष कर रहा है। इस बीच वोलैटिलिटी इंडेक्स 11.65 अंक पर आ गया है, जो इसका पिछले 3 महीनों का सबसे निचला स्तर है और इसने दलाल स्ट्रीट के बुल्स को राहत पहुंचाया है। सैमको सिक्योरिटीज (Samco Securities) के टेक्निकल एनालिस्ट, ओम मेहरा ने बताया कि निफ्टी अपने 20 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज से बंद होने में कामयाब रहा है। इसका RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) भी 60 के स्तर पर बना हुआ है, जो एक पॉजिटिव संकेत हैं। आने वाले समय में निफ्टी 22,700 से 22,750 के स्तर को छूने की कोशिश कर सकता है। वहीं नीचे की ओर इसे पहले 22,200 और फिर 22,100 पर मजबूत सपोर्ट है।