Get App

Hot Stocks: जिंदल सॉ सहित इन 3 शेयरों पर लगाए दांव, बस कुछ हफ्तों में मिल सकता है 11% तक रिटर्न

Hot Stocks Today: भारतीय शेयर बाजार के आज 3 अप्रैल को लाल निशान में खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 142 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमे आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिल सकती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 03, 2024 पर 7:37 PM
Hot Stocks: जिंदल सॉ सहित इन 3 शेयरों पर लगाए दांव, बस कुछ हफ्तों में मिल सकता है 11% तक रिटर्न
Hot Stocks: पेट्रोनेट LNG का शेयर अगले कुछ हफ्तों में 42 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है

Hot Stocks Today: निफ्टी इंडेक्स पिछले कुछ समय से 22,500 के स्तर को मजबूती के साथ पार करने में संघर्ष कर रहा है। इस बीच वोलैटिलिटी इंडेक्स 11.65 अंक पर आ गया है, जो इसका पिछले 3 महीनों का सबसे निचला स्तर है और इसने दलाल स्ट्रीट के बुल्स को राहत पहुंचाया है। सैमको सिक्योरिटीज (Samco Securities) के टेक्निकल एनालिस्ट, ओम मेहरा ने बताया कि निफ्टी अपने 20 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज से बंद होने में कामयाब रहा है। इसका RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) भी 60 के स्तर पर बना हुआ है, जो एक पॉजिटिव संकेत हैं। आने वाले समय में निफ्टी 22,700 से 22,750 के स्तर को छूने की कोशिश कर सकता है। वहीं नीचे की ओर इसे पहले 22,200 और फिर 22,100 पर मजबूत सपोर्ट है।

इसके साथ ही ओम मेहरा ने लिए 3 स्टॉक्स भी बताए, जिनपर दांव लगाकर निवेशक अगले कुछ हफ्तों में 11 फीसदी तक की कमाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ये तीनों शेयर टेक्निकल चार्ट पर काफी मजबूत दिख रहे हैं।

1. पेट्रोनेट एलएनजी (Petronet LNG)

इस शेयर में खरीदारी की सलाह है। इसके लिए टारगेट प्राइस 292 रुपये है, जबकि स्टॉप लॉस 260 रुपये पर रखने की सलाह है। शॉर्ट-टर्म में यह शेयर निवेशकों को 7 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है। पेट्रोनेट LNG के शेयर ने डेली चार्ट पर डबल बॉटम फॉर्मेशन के बाद मजबूत रिकवरी दिखाया है। फिलहाल स्टॉक अपने 20 दिनों के औसत मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें