Nifty मंथली चार्ट पर लाइफ-हाई लेवल से कप एंड हैंडल पैटर्न के ब्रेकआउट के ऊपर बना हुआ है। यह इंडेक्स में पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत है। वीकली चार्ट पर निफ्टी अप्रैल 2023 से ही लगातार हायर-टॉप-हायर-बॉटम पैटर्न बनाता आ रहा है। डेली टाइमफ्रेम पर इंडेक्स बीते 8 दिन से रिकॉर्ड हाई लेवल पर 19,300-19,567 की रेंज में ऊपर-नीचे कर रहा है। यह प्राइमरी अपट्रेंड में शॉर्ट टर्म रुकावट का संकेत है। हमने देखा है कि इस साल अप्रैल से Nifty लगातार 13-डे EMA के सपोर्ट लेवल को रेस्पेक्ट दे रहा है। यह भी प्राइमरी बुलिश ट्रेंड में मजबूती का संकेत है।
मोमेंटम इंडिकेटर RSI डेली, वीकली और मंथली सहित सभी टाइम फ्रेम पर 65 के लेवल के ऊपर बना हुआ है। इससे निफ्टी में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव मोमेंटम का पता चलता है। Nifty के लिए ओवरऑल ट्रेंड्स पॉजिटिव दिख रहा है। हमें आने वाले दिनों में पहले इसके 19,800 और उसके बाद 20,060 लेवल की तरफ बढ़ने की उम्मीद है।
GEPL Capital में एवीपी-टेक्निकल रिसर्च विदनय सावंत का मानना है कि अगले 2-3 हफ्तों में निम्नलिखित स्टॉक पर दांव लगाने से शानदार कमाई हो सकती है:
इस स्टॉक (Policybazaar) को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 762.85 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 885 रुपये है। इसमें 725 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। अगले 2-3 दिन हफ्तों में इस स्टॉक से 16 फीसदी प्रॉफिट कमाया जा सकता है। नवंबर 2021 से गिरावट दिखाने के बाद इसने एक सॉलिड सपोर्ट बेस बनाया है। इसकी रेंज 400 से 650 रुपये है। इसने जून 2023 में कप एंड हैंडल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है। डेली टाइम फ्रेम पर यह अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज खासकर 50-डे और 200-डी EMA के ऊपर बना हुआ है। इससे स्टॉक में अपट्रेंड की मौजूदगी की पुष्टि होती है। हालांकि, वीकली टाइम फ्रेम पर RSI पॉजिटिव मोमेंटम दिखा रहा है, क्योंकि चढ़ने के बाद यह लगातार 60 के लेवल के ऊपर टिका हुआ है।
Krishna Institute of Medical Sciences (KIMS) में निवेश करने की सलाह है। अभी यह स्ट्रॉन्ड मोमेंटम दिखा रहा है, क्योंकि इसमें इसके ऑल-टाइम हाई पर कारोबार हो रहा है। इसके अलावा जून 2023 के अंत में वीकली टाइम फ्रेम पर राउंडिंग बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट हुआ है। यह अपट्रेंड जारी रहने का संकेत है। इसके अलावा RSI ने ब्रेकआउट दिखाया है। यह स्टॉक की कीमत में बढ़ते मोमेंटम का संकेत है। इन सभी फैक्टर्स को देखते हुए ऐसा लगता है कि KIMS के स्टॉक का प्रदर्शन शानदार है। आगे हमें इसका प्राइस 2,100 रुपये की तरफ जाने की उम्मीद है। इसमें 1,760 पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह है।
RBL Bank के शेयरों को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 197.85 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 240 रुपये है। इसमें 180 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 21 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। यह शेयर लगातार अपने 52 हफ्ते के हाई पर बना हुआ है। यह पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत है। वीकली चार्ट्स पर इसने वॉल्यूम कनफर्मेशन के साथ कप एंड हैंडल पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। इससे शेयर के बुलिश स्ट्रक्चर की पुष्टि होती है। डेली चार्ट पर इसने कुछ दिन पहले इनवर्टेंड हेड एंड शॉल्डर पैटर्न का ब्रेकआउट दिया है। यह अभी सभी मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है, जो इसमें बुलिश सेटिमेंट का संकेत है। वीकली टाइमफ्रेम पर मोमेंटम इंडिकेटर RSI बढ़ रहा है। यह 65 के लेवल के ऊपर बना हुआ है जो पॉजिटिवि मोमेंटम की मौजूदगी का संकेत है।