Nifty 19 जून को हरे निशान में खुलने के बाद गिर गया। मार्केट ओपन होने पर इसमें तेजी दिखी थी। यह अपने ऑल-टाइम हाई से 7 अंक दूर रह गया था। आखिर में यह 70.6 अंक गिरकर 18,755.5 पर क्लोज हुआ। निफ्टी डेली चार्ट पर बुलिश हायर-टॉप-हायर-बॉटम कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता आ रहा है। इंडेक्स का प्राइमरी और इंटरमीडियट ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है, क्योंकि यह अपने 20, 50, 100 और 200-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। चूंकि 14-वीक RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) और 10-वीक MFI (Money Flow Index) जैसे मोमेंटम रीडिंग्स राइजिंग मोड में बने हुए हैं और अभी ओवरबॉट टेरिटरी में नहीं है, जिससे हमारा मानना है कि अपट्रेंड जारी रहेगा।
डेरिवेटिव साइड में हमने 18,500-18,600 लेवल पर एग्रेसिव पुट राइटिंग देखी है, जो डेली चार्ट पर 18,555 (9 जून) के पिछले स्विंग लो से मिलता है। 20-डे EMA 18,580 लेवल पर है। इसलिए गिरावट की स्थिति में 18,500-18,600 को निफ्टी के लिए अगला सपोर्ट लेवल माना जा सकता है। तेजी की स्थिति में 18,887 का ऑल-टाइम हाई अगले रेसिस्टेंस की तरह दिख रहा है। 18,887 को पार करने के बाद निफ्टी आने वाले हफ्तों में 19,000 के अगले रेसिस्टेंस की तरफ बढ़ेगा। उसके बाद यह 19,200-19,300 की तरफ बढ़ेगा।
ट्रेडर्स को निफ्टी में क्लोजिंग बेसिस पर 18,500 का ट्रेलिंग स्टॉपलॉस लगाकर लॉन्ग होल्ड करने की सलाह है। स्मॉलकैप और मिडकैप जैसे दूसरे सूचकांकों में तेजी का रुख बना हुआ है। दोनों सूचकांकों में लगातार 12वें हफ्ते तेजी देखने को मिली है। दोनों सूचकांक सभी टाइमफ्रेम पर हेल्दी (Healthy) अपट्रेंड में बने हुए हैं। हालांकि, पिछले ढाई महीनों में आई तेजी के बाद हम रनिंग करेक्शन की संभावना से इनकार नहीं कर सकते। हमारा मानना है कि आने वाले हफ्तों में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स का शानदार प्रदर्शन जारी रहेगा।
टेक्निकल एनालिस्ट नंदीश शाह का मानना है कि अगले 3-4 हफ्तों में निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है :
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 654 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 700-725 रुपये है। इसमें 610 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 11 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल से ब्रेकआउट दिखाया है। डेली चार्ट पर भी इसने ब्रेकआउट किया है, जहां यह 27 फरवरी, 2023 के बाद सबसे हाई लेवल पर क्लोज हुआ है। मोमेंटम ओसिलेटर्स- RSI (11) और MFI (10) स्लोपिंग अपवार्ड्स में हैं और डेली चार्ट पर 60 से ऊपर हैं। इससे स्टॉक में करेंट अपट्रेंड के स्ट्रेंथ का संकेत मिलता है।
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 75 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 80-84 रुपये है। इसमें 71 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में अगले 3-4 हफ्तों में 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर ज्यादा वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट किया है। यह 29 मई, 2023 के बाद अपने सबसे हाई लेवल पर बंद हुआ है। इस शेयर का शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है, क्योंकि यह शेयर अपने 5 और 20-डे EMA से ऊपर बंद हुआ है। यह शेयर फरवरी 2023 से अपने 200-डे EMA के करीब सपोर्ट लेता आ रहा है। RSI ओसिलेटर (11) स्लोपिंग अपवॉर्ड्स है और डेली चार्ट पर यह 50 के ऊपर है, जिससे शेयर में स्ट्रेंथ का पता चलता है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेंडिंग प्राइस 831 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 895-940 रुपये है। इसमें 780 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसमें शॉर्ट टर्म में 13 फीसदी कमाई की जा सकती है। इस स्टॉक ने 14 जून को डेली चार्ट पर वॉल्यूम में उछाल के साथ ब्रेकआउट किया है। इसका प्राइमरी और इंटरमीडिएट ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है, क्योंकि इसका प्राइस अपने सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर बना हुआ है। मोमेंटम ओसिलेटर-RSI (11) और MFI (10) स्लोपिंग अपवॉर्ड्स हैं और डेली चार्ट पर ये 60 से ऊपर हैं, जो इस स्टॉक में करेंट अपट्रेंड में स्ट्रेंथ का संकेत है।