Credit Cards

एक महीना में 60% चढ़ा शेयर, एक्सपर्ट्स को और बेहतर परफ़ॉर्मेंस की उम्मीद

Mazagon Dock Shipbuilders, युद्धपोत-पनडुब्बी आदि बनाने वाली चार पब्लिक सेक्टर कंपनियों में से एक है और इसका संचालन डिफेंस मिनिस्ट्री करती है। यह कंपनी युद्धपोत और पनडुब्बी के अलावा, कार्गो शिप, पैसेंजर शिप, टैंकर, फिशिंग ट्रॉलर आदि भी बनाती है

अपडेटेड Jun 19, 2023 पर 11:31 PM
Story continues below Advertisement
पिछले तीन महीने में Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में 80 पर्सेंट तक का उछाल आया है। पिछले एक साल में कंपनी ने तकरीबन 400 पर्सेंट का रिटर्न दिया।

युद्धपोत और पनडुब्बी बनाने वाली कंपनी Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में जबरदस्त तेजी का दौर है। सिर्फ एक महीने में कंपनी के शेयरों में 60 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले तीन महीने में Mazagon Dock Shipbuilders के शेयरों में 80 पर्सेंट तक का उछाल आ चुका है।

पिछले एक साल में कंपनी ने तकरीबन 400 पर्सेंट का रिटर्न दिया। अक्टूबर 2020 में कंपनी के शेयर का भाव 168 रुपये था, जबकि 19 जून, 2023 को यह 1,218 रुपये पर बंद हुआ।

इस तेजी में मुख्य योगदान FII और रिटेल इनवेस्टर्स का है। हालांकि, कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी के शेयरों में और बढ़ोतरी की गुंजाइश है।

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग (Antique Stock Broking) के मुताबिक, यह स्टॉक अभी भी अंडर-वैल्यूएशन के लेवल पर है। ब्रोकरेज फर्म ने इसकी 'बाय' रेटिंग बरकरार रखी है और इसके लिए 1,308 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो FY24-25 के ईपीएस का 20 गुना है। HDFC Securities ने भी Mazagon Dock Shipbuilders को 'बाय' रेटिंग दी है।


कंपनी के बारे में

Mazagon Dock Shipbuilders, युद्धपोत-पनडुब्बी आदि बनाने वाली चार पब्लिक सेक्टर कंपनियों में से एक है और इसका संचालन डिफेंस मिनिस्ट्री करती है। यह कंपनी युद्धपोत और पनडुब्बी के अलावा, कार्गो शिप, पैसेंजर शिप, टैंकर, फिशिंग ट्रॉलर आदि भी बनाती है। ग्लोबल और नेशनल, दोनों लेवल पर कंपनी के क्लाइंट हैं।

कंपनी का 97 पर्सेंट टर्नओवर नेवी और कोस्ट गार्ड के लिए युद्धपोत बनाने से जुड़ा है। मार्च 2023 को खत्म क्वार्टर में कंपनी की कुल बिक्री 49 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,078.59 करोड़ रुपये रही, जबकि नेट प्रॉफिट 105 पर्सेंट बढ़कर 326.19 करोड़ हो गया।

शानदार ऑर्डर बुक

Mazagon Dock Shipbuilders के पास एक लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर है। HDFC Securities के मुताबिक, 31 मार्च 2023 को कंपनी के पास 38,754 करोड़ का बैकलॉग ऑर्डर था। इसके अलावा भी कंपनी कई तरह की परियोजनाएं पर काम कर रही है। ऑर्डर को अगले 3-3.5 साल में पूरा होना है।

मजबूत इंडस्ट्री आउटलुक

डिफेंस मिनिस्ट्री ने पिछले एक साल में विभिन्न परियोजनाओं के लिए कई अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) पेश किए हैं। आने वाले समय में ऐसे और प्रस्ताव पेश किए जाने हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसका फायदा Mazagon Dock Shipbuilders को भी मिल सकता है।

NBFCs शेयरों में अगले 4-5 साल तक रहेगा बूम, बजाज फाइनेंस

रेवेन्यू अनुमान

HDFC Securities का मानना है कि आने वाले क्वार्टर में भी कंपनी में ग्रोथ जारी रहेगी। कंपनी फिलहाल नेवी, कोस्ट गार्ड और अन्य इकाइयों के लिए 7 परियोजनाओं पर काम कर रही है। एंटीक ब्रोकिंग के मुताबिक, FY24-25 से FY26-27 के दौरान कंपनी का अधिकतम रेवेन्यू अनुमान 12,000 करोड़ रुपये है।

बायबैक, डिविडेंड और कैश

अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए कंपनी के पास पर्याप्त पैसा है। 31 मार्च 2023 के मुताबिक, कंपनी के पास 13,286 करोड़ का कैश था। कंपनी पिछले 17 साल से लगातार डिविडेंड दे रही है। पिछले पांच साल में कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए दो बायबैक ऑफर का ऐलान किया है। FY22-23 में बोर्ड ने 8.7 करोड़ रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी दी। कंपनी ने FY23-24 में 9.1 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।

वैल्यूएशन

HDFC Securities ने कंपनी के स्टॉक को 1009-1,050 के रेंज में खरीदने की सलाह दी है। साथ ही, गिरावट होने यानी 923-941 के रेंज में पहुंचने पर ज्यादा खरीदारी का सुझाव दिया गया है।ब्रोकर फर्म के मुताबिक, अगले दो तीन क्वार्टर में कंपनी के स्टॉक की बेस केस फेयर वैल्यू 1,131 रुपये है, जो उसके FY24-25 का 17 गुना है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol.com यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।