VIDNYAN SAWANT, GEPL Capital
VIDNYAN SAWANT, GEPL Capital
मंथली चार्ट पर निफ्टी ने एक आउटसाइड बार कैंडल बनाया है जो बाजार में वौलेटिलिटी बढ़ने की और संकेत कर रहा है। वहीं वीकली चार्ट पर निफ्टी ने पिछले हफ्ते के हाई के ऊपर टिके रहते हुए और 16855 के 20-week SMA से सपोर्ट लेते हुए हैमर पैटर्न की पुष्टि की है। डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी हायर टॉप हायर बॉटम पैटर्न बनाए हुए है। इसके साथ ही यह अपने 5 - day हाई के ऊपर टिका हुआ है। इसी तरह डेली टाइम फ्रेम पर RSI ऊंचे स्तरों पर दिख रहा है जो इंडिकेटर्स में बढ़ते मोमेंटम का संकेत है।
ओवरऑल चार्ट पैटर्न पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि निफ्टी का ट्रेंड पॉजिटिव साइट पर है। आगे हमें यह 17500 (वीकली हाई) और 17700 (अहम रजिस्टेंस) की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16747 के नीचे फिसल जाता है तो हमारा बुलिश नजरिया गलत साबित हो जाएगा।
आज के Buy कॉल जिनमें 2-3 हफ्ते में हो सकती है जोरदार कमाई
Tata Chemicals: Buy | LTP: Rs 1,147.85 | इस स्टॉक में 1,000 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 1360 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 18 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Praj Industries: Buy | LTP: Rs 443.65 | इस स्टॉक में 400 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 550 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 24 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
KPIT Technologies: Buy | LTP: Rs 664.10 | इस स्टॉक में 577 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ 800 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी कर सकते हैं। 2-3 हफ्ते में इस स्टॉक में 20 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।