Get App

Hot stocks: ये 10 शेयर 3-4 हफ्तों में ही दे सकते हैं डबल डिजिट रिटर्न, अपने पोर्टफोलियों में जरूर करें शामिल

Hot stocks: मार्केट एक्सपर्ट्स का रुख तेजी का बना हुआ है, लेकिन उनकी यह भी सलाह है कि इस समय पोजिशन को हल्का बनाए रखने की जरूरत है। मनीकंट्रोल आपके लिए अगले 3-4 हफ्ते के नजरिए से अच्छे रिटर्न की संभावना वाले 10 स्टॉक की एक सूची लेकर आया है। स्टॉक के रिटर्न की गणना के लिए 12 जनवरी के क्लोजिंग प्राइस को आधार बनाया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 2:35 PM
Hot stocks: ये 10 शेयर 3-4 हफ्तों में ही दे सकते हैं डबल डिजिट रिटर्न, अपने पोर्टफोलियों में जरूर करें शामिल
Hot stocks:गोदरेज प्रॉपर्टीज में 2,185 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2,500 रुपए के टारगेट के लिए खरीदारी की सलाह है। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है

Hot stocks : लंबे समय के बाद टेक शेयरों में आए सुपर रन के दम पर तेजड़ियों की मजबूत वापसी की जिसके चलते बाजार 12 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 22,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुंच गया है। उनका मानना है कि निफ्टी के लिए 21,800-21,700 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा। इसके बाद 21,500 अंक पर बड़ा सपोर्ट है। निफ्टी आगे हमें 22,000-22,200 की ओर जाता दिख सकता है। इसके बाद इसमें कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है।

पिछले हफ्ते के दौरान, निफ्टी 50 इंडेक्स 0.85 फीसदी चढ़कर 21,894.55 के नए क्लोजिंग लेवल पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर इसने लॉन्ग लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। इसने लगातार सातवें हफ्ते हायर हाईज बनाना जारी रखा।

एंजल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि इस समय निफ्टी 22,000 के मील के पत्थर से बस एक कदम दूर है। मजबूत मार्केट सेटअप को देखते हुए लगता है कि 15 जनवरी से शुरू हुए इस हफ्ते में निफ्टी 22,100-22,150 का टारगेट हासिल कर सकता है। उनका मानना है कि 21,800-21,750 के स्तर पर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट है। जबकि 21,600-21,500 के जोन में बड़ा सपोर्ट है।

आनंद राठी के जिगर पटेल, ओशो की तुलना में और ज्यादा आशावादी दिखते हैं, उनका कहना है कि वर्तमान हफ्ते में निफ्टी में 22,000 से ऊपर की रैली देखने को मिल सकती है और ये 22,200-22,400 की ओर बढ़ता नजर आ सकता है। उनका मानना है कि एफआईआई इंडेक्स फ्यूचर्स के लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो को देखने से पता चलता है कि निफ्टी में अभी कुछ और तेजी की संभावना है, लेकिन यह रैली का अंतिम चरण हो सकता है। इसके बाद बाजार में जोरदार मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें