Hot stocks : लंबे समय के बाद टेक शेयरों में आए सुपर रन के दम पर तेजड़ियों की मजबूत वापसी की जिसके चलते बाजार 12 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी 22,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के करीब पहुंच गया है। उनका मानना है कि निफ्टी के लिए 21,800-21,700 के स्तर पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा। इसके बाद 21,500 अंक पर बड़ा सपोर्ट है। निफ्टी आगे हमें 22,000-22,200 की ओर जाता दिख सकता है। इसके बाद इसमें कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है।