Credit Cards

Hot Stocks Today : जोमैटो, Medanta और Arvind के स्टॉक्स पर दांव लगाने से 2-3 हफ्तों में हो सकती है 13-14% कमाई

Hot Stocks Today : 3 अक्टूबर को Sensex 316 प्वाइंट्स गिरकर 65,512 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 100 प्वाइंट्स फिसलने के बाद 19,529 पर क्लोज हुआ। अगर निफ्टी का 19,500 का लेवल टूट जाता है तो इसमें बड़ी गिरावट आ सकती है। ऐसे में इसे 19,300-19,250 पर सपोर्ट मिलेगा। निफ्टी जब तक 19,800 के नीचे रहेगा मार्केट का सेंटिमेंट बेयरिश रह सकता है

अपडेटेड Oct 05, 2023 पर 2:43 PM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : Bank Nifty में 44,200 के सपोर्ट लेवल के करीब ट्रेडिंग हो रही है। इस लेवल के टूटने के बाद गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल सकता है। ऐसे में 43,750-43,300 सपोर्ट जोन होगा। कुल मिलाकर बैंक निफ्टी में सेंटिमेंट कमजोर है। जब तक यह 45,000 से नीचे रहेगा, यह कमजोरी बनी रहेगी।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Hot Stocks Today : Nifty 3 अक्टूबर को सीमित दायरे में चढ़ने-उतरने के बाद गिरकर बंद हुआ। हालांकि निफ्टी 19,500 से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा। मिडकैप स्टॉक्स का प्रदर्शन Sensex और Nifty दोनों से बेहतर रहा। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। Sensex 316 प्वाइंट्स गिरकर 65,512 पर बंद हुआ, जबकि Nifty 100 प्वाइंट्स फिसलने के बाद 19,529 पर क्लोज हुआ। अगर निफ्टी का 19,500 का लेवल टूट जाता है तो इसमें बड़ी गिरावट आ सकती है। ऐसे में इसे 19,300-19,250 पर सपोर्ट मिलेगा। निफ्टी जब तक 19,800 के नीचे रहेगा मार्केट का सेंटिमेंट बेयरिश रह सकता है।

    Bank Nifty में 44,200 के सपोर्ट लेवल के करीब ट्रेडिंग हो रही है। इस लेवल के टूटने के बाद गिरावट का ट्रेंड देखने को मिल सकता है। ऐसे में 43,750-43,300 सपोर्ट जोन होगा। कुल मिलाकर बैंक निफ्टी में सेंटिमेंट कमजोर है। जब तक यह 45,000 से नीचे रहेगा, यह कमजोरी बनी रहेगी।

    यह भी पढ़ें : शंकर शर्मा ने इंदौर की एक कंपनी के खिलाफ जांच शुरू नहीं होने पर उठाए सवाल, जानिए क्या है मामला


    Swastika Investment के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौड़ का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर 2-3 हफ्तों के लिए दांव लगाने की सलाह दी है:

    Zomato

    इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 105.30 रुपये है। इसमें 95 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 120 रुपये है। Zomato के शेयरों पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 14 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक में डेली चार्ट पर ट्रायंग्ल पैटर्न फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिखा है। इसने 97-98 रुपये के करीब बेस बनाया है। इस स्टॉक का स्ट्रक्चर बहुत अच्छा है, क्योंकि इसमें इसके सभी मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेडिंग हो रही है। 110 रुपये इस स्टॉक के लिए अगल रेसिस्टेंस लेवल है। इसे पार करने के बाद यह 120 से ऊपर जा सकता है।

    Arvind

    इस शेयर में खरीदारी करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 185.60 रुपये है। इसमें 170 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 210 रुपये है। Arvind के शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 13 फीसदी प्रॉफिट हो सकता है। यह शेयर क्लासिकल अपट्रेंड में है। यह अपट्रेंड की शुरुआत के लिए एसेंडिंग ट्रायंग्ल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट करता दिख रहा है। इस दौरान वॉल्यूम भी अच्छा है। यह ब्रोडर मार्केट में कमजोरी के बावजूद ब्रेकआउट लेवल से ऊपर बने रहने में कामयाब रहा है। इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेडिंग हो रही है। मोमेंटम इंडिकेटर्स भी पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत दे रहे हैं।

    Medanta

    इस स्टॉक में निवेश की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 747 रुपये है। इसमें 690 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 844 रुपये है। Medanta के शेयरों पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 13 फीसदी तक कमाई हो सकती है। मेदांता की पेरेंट कंपनी Global Health के शेयर डेली चार्ट पर लॉन्ग कंसॉलिडेशन से बाहर आते नजर आ रहे हैं। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा है। वीकली चार्ट पर इसने फ्लैग फॉर्मेशन को ब्रेक किया है। यह पैटर्न आगे 800 रुपये के टारगेट का संकेत देता है। इस स्टॉक में तेजी की स्थिति में 840 तक जाने की संभावना दिख रही है। तेजी के इस ट्रेंड को MACD का सपोर्ट मिल रहा है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI की पॉजिशनिंग भी पॉजिटिव दिख रही है।

    डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।