Hot Stocks Today : Nifty बीते हफ्ते 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 19,650 के लेवल पर पहुंच गया। पिछला हफ्ता छोटा रहा, लेकिन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। ग्लोबल सेंटिमेंट बेहतर होने से हफ्ते के मध्य में मजबूती देखने को मिली। हालांकि, इसके बाद का ट्रेंड कनविंसिंग नहीं लग रहा। तस्वीर स्पष्ट होने के लिए हमें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। RBI की मॉनेटरी पॉलिसी ने बाजार को सरप्राइज नहीं किया। वीकली चार्ट्स पर Nifty ने 'Dragonflyk Dogi' बनाया है। इसलिए यह वक्त सावधानी बरतने का है, क्योंकि हम अभी मुश्किल से पूरी तरह से बाहर नहीं आए हैं। टेक्निकल नजरिए से देखें तो अब भी 19,720-19,750 पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। अगर इस हफ्ते निफ्टी इस लेवल का पार कर लेता है तो उसे 19,800-19,850 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। 19,580-19,500 सपोर्ट का लेवल होगा।