Hot Stocks Today : Nifty बीते हफ्ते गिरकर बंद हुआ। इसमें 0.45 फीसदी कमजोरी आई। इसकी क्लोजिंग 19,430 पर हुई। मार्केट के इस कंसॉलिडेशन में चार्ट स्ट्रक्चर टाइम-वाइज करेक्शन का संकेत देता है। इसे बुलिश मार्केट के माहौल में अच्छा संकेत माना जाता है। निफ्टी के लिए 19,500-19,600 के जोन में नेक्स्ट रेसिस्टेंस दिख रहा है। इसके बाद 19,678-19,705 के जोन में बेयरिश गैप नजर आ रहा है। गिरावट की स्थिति में निफ्टी के लिए 19,380-19,350 पर सपोर्ट मौजूद है। अगर यह लेवल टूट जाता है तो 19,235-19,201 पर बुलिश गैप है, जिसमें स्ट्रॉन्ग डिमांड दिख रही है।
Angel One के सीनियर एनालिस्ट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव रिसर्च) ओशो कृष्णन का मानना है कि बाजार की मौजूदा स्थिति में निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 667.55 रुपये है। इसमें 628 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 710-718 रुपये है। शॉर्ट टर्म में इस स्टॉक में 7.5 फीसदी की कमाई हो सकती है। KPR Mill के स्टॉक में पिछले कुछ सत्रों में वॉल्यूम और प्राइस दोनों में तेजी देखने को मिली है। डेली चार्ट पर यह अपने 50-डे EMA से बाहर निकला है। यह प्राइस स्ट्रक्चर पॉजिटिव डेवलपमेंट का संकेत देता है। ऐतिहासिक रूप से इस तरह का प्राइस-वॉल्यूम फॉर्मेशन इस स्टॉक में पॉजिटिव ट्रेंड का संकेत है। शॉर्ट टर्म में पॉजिटिव ट्रेंड जारी रहने की संभावना है।
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 849.40 रुपये है। इसका टार्गेट प्राइस 890-900 रुपये है। इसमें 808 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है। शॉर्ट टर्म में Varun Beverages के स्टॉक में 6 फीसदी मुनाफा मिल सकता है। इस शेयर ने डेली चार्ट पर 'सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल' पैटर्न से ब्रेकआउट दिखाया है। इस दौरान वॉल्यूम हाई रहा है। यह शेयर हायर-हाई और हायल लो के साइकिल में है। यह इस शेयर में स्ट्रेंथ का संकेत है। हमें आने वाले समय में स्ट्रॉन्ग मोमेंटम जारी रहने की उम्मीद दिख रही है। टेक्निकल इंडिकेटर्स इसके मौजूदा सेटिमेंट को सपोर्ट कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।