Get App

Hot Stocks Today : एक्सिस बैंक, Bank of India और NOCIL के स्टॉक्स में 2-3 हफ्तों में हो सकती है 35% तक कमाई

Hot Stocks Today : 13 सितंबर की निफ्टी की क्लोजिंग ऐतिहासिक रही। पहली बार यह इस लेवल पर बंद हुआ। मार्केट का सेंटीमेंट पॉजिटव दिख रहा है। निफ्टी के लिए 20,100-20,150 का लेवल रेसिस्टेंस लेवल होगा। 20,150 से ऊपर स्पष्ट ब्रेकआउट के बाद निफ्टी ऊपर के सफर पर निकल जाएगा। बुल्स ने मार्केट पर अपनी पकड़ बना ली है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 9:48 AM
Hot Stocks Today : एक्सिस बैंक, Bank of India और NOCIL के स्टॉक्स में 2-3 हफ्तों में हो सकती है 35% तक कमाई
Bank Nifty के लिए 45,700-45,600 की रेंज में सपोर्ट दिख रहा है। किसी तरह की दबाव की स्थिति में यह डिफेंस का काम करेगा।

Hot Stocks Today : Nifty 13 सितंबर को 20,000 से ऊपर बंद हुआ। बुल्स ने फिर से मार्केट का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है। 13 सितंबर की निफ्टी की क्लोजिंग ऐतिहासिक रही। पहली बार यह इस लेवल पर बंद हुआ। मार्केट का सेंटीमेंट पॉजिटव दिख रहा है। निफ्टी के लिए 20,100-20,150 का लेवल रेसिस्टेंस लेवल होगा। 20,150 से ऊपर स्पष्ट ब्रेकआउट के बाद निफ्टी ऊपर के सफर पर निकल जाएगा। बुल्स ने मार्केट पर अपनी पकड़ बना ली है। इससे बैंक निफ्टी इंडेक्स बुलिश इनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता दिख रहा है। यह बेयरिश सेंटिमेंट में रिवर्सल का संकेत है।

Bank Nifty के लिए 45,700-45,600 की रेंज में सपोर्ट दिख रहा है। किसी तरह की दबाव की स्थिति में यह डिफेंस का काम करेगा। बैंक निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 46,000 पर दिख रहा है। इस लेवल को तोड़ने के बाद बैंक निफ्टी नए सफर पर निकल जाएगा। ऐसे 46,300 और 46,600 इसके संभावित टारगेट होंगे।

यह भी पढ़ें : सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम खुली, सुरक्षित निवेश के साथ इंटरेस्ट कमाने का मौका

ब्रोकरेज फर्म LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि मार्केट में कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें