Hot Stocks Today : Nifty 13 सितंबर को 20,000 से ऊपर बंद हुआ। बुल्स ने फिर से मार्केट का कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया है। 13 सितंबर की निफ्टी की क्लोजिंग ऐतिहासिक रही। पहली बार यह इस लेवल पर बंद हुआ। मार्केट का सेंटीमेंट पॉजिटव दिख रहा है। निफ्टी के लिए 20,100-20,150 का लेवल रेसिस्टेंस लेवल होगा। 20,150 से ऊपर स्पष्ट ब्रेकआउट के बाद निफ्टी ऊपर के सफर पर निकल जाएगा। बुल्स ने मार्केट पर अपनी पकड़ बना ली है। इससे बैंक निफ्टी इंडेक्स बुलिश इनगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बनाता दिख रहा है। यह बेयरिश सेंटिमेंट में रिवर्सल का संकेत है।