Hot Stocks Today : Nifty इस हफ्ते न सिर्फ अपने मनोवैज्ञानिक लेवल को पार कर गया बल्कि यह इस लेवल से ऊपर टिके रहने में भी सफल रहा। यह 20,167 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। यह प्राइमरी बुलिश ट्रेंड में स्ट्रेंथ का संकेत है। वीकली स्केल पर Nifty ने 3 व्हाइट शॉल्डर्स कैंडलस्टिक पैटर्न दिखाया है, जो मजबूत बुलिश ट्रेंड के बारे में बताता है। इसके अलावा इसने डेली चार्ट्स पर सॉसर पैटर्न पर ब्रेकआउट दिखाया है। यह भी पॉजिटिव आउटलुक का संकेत है। मोमेंटम इंडिकेटर RSI लगातार ऊपर की तरफ बढ़ रहा है। यह डेली चार्ट्स पर 65 के ऊपर बना हुआ है। निफ्टी के लिए 19,865 पर स्ट्रॉन्ग सपोर्ट है। इस लेवल के टूटने पर अगला सपोर्ट 19,432 पर है। Nifty को 20,624 पर रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
उपर्युक्त स्थितियों को ध्यान से देखने पर यह स्पष्ट हो जाता है कि Nifty स्ट्रॉन्ग बुलिश ट्रेंड में दाखिल हो गया है। शॉर्ट से मीडियम टर्म में यह 20,624 के लेवल की तरफ बढ़ेगा। हालांकि, 19,865 के लेवल पर करीबी नजर बनाए रखनी होगी, क्योंकि इस लेवल के नीचे जाने पर बुलिश ट्रेंड को लेकर संदेह पैदा हो सकता है।
GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने अगले 2-3 हफ्तों में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:
इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 107.25 रुपये है। इसमें 102 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 125 रुपये है। Bank of India के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 16 फीसदी तक कमाई हो सकती है। दिसंबर 2022 से इस स्टॉक में गिरावट का सिलसिला शुरू हुआ था। अब इसने अपनी एक स्टेबल रेंज बना ली है। यह 70 से 100 रुपये के दायरे में चढ़ता-उतरता रहा है। अब यह इस रेंज से ब्रेकआउट करता दिखा है। इसमें अप्रैल 2018 के बाद सबसे हाई लेवल पर कारोबार हो रहा है। अपवॉर्ड मूवमेंट को राइजिंग गैप का सपोर्ट है, जिसका मतलब है कि इसमें बुलिश ट्रेंड की शुरुआत हो गई है। राउडिंग बॉटम पैटर्न ब्रेकआउट से भी इसका संकेत मिला है। यह लगातार अपने 12-डे EMA से ऊपर बना हुआ है। मोमेंटम इंडिकेटर MACD ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है।
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 383.80 रुपये है। इसमें 366 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। Welspun के स्टॉक का टारगेट प्राइस 440 रुपये है। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 14 फीसदी तक कमाई हो सकती है। यह शेयर लगातार हायर हाई और हायर लो पैटर्न दिखा रहा है। इसे वॉल्यूम में उछाल का भी सपोर्ट मिला है। जुलाई 2023 की शुरुआत में इस शेयर ने राउंडिंग बॉटम पैटर्न से ब्रेकआउट किया था। यह अपवॉर्ड ट्रेंड की शुरुआत का संकेत है। अभी इस शेयर में इसकी 12 और 26 वीक EMA से ऊपर कारोबार हो रहा है, जो बुलिश ट्रेंड में स्ट्रेंथ के बारे में बताता है। MACD ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है।
इस स्टॉक में निवेस की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 865.4 रुपये है। इसमें 810 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 970 रुपये है। अगले 2-3 हफ्तों में इस स्टॉक में 12 फीसदी तक मुनाफा कमाया जा सकता है। Glenmark Pharma शेयर में पिछले कई सालों के हाई लेवल पर ट्रेडिंग हो रही है। इसने इनवर्टेड हेड एंड शॉल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट दिखाया है। यह मीडियम से लॉन्ग टर्म में पॉजिटिव सेंटिमेंट का संकेत है। डेली चार्ट्स पर कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट देखने को मिला है। इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी उछाल देखने को मिला है। यह शेयर 50, 100 और 200-डे SMA से लगातार ऊपर बना हुआ है। यह पॉजिटिव आउटलुक का संकेत है। वीकली और डेली RSI इंडिकेटर्स अपवॉर्ड ट्रेंड का संकेत दे रहे हैं। यह 65 से ऊपर बना हुआ है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।