Hot Stocks Today : निफ्टी में 20 दिसंबर को बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह 21,500 के लेवल को बनाए रखने में नाकाम रहा। इससे 21,500 स्ट्राइक पर कॉल राइटिंग बढ़ी है। एक समय निफ्टी 21,100 के नीचे चला गया था। हालांकि, थोड़ी रिकवरी के बाद यह इस लेवल से ऊपर बंद हुआ। नियर टर्म में निफ्टी में कंसॉलिडेशन का फेज दिख सकता है। 21,500 के करीब रेसिस्टेंस मिल सकता है। बैंक निफ्टी में भी सेलिंग प्रेशर रहा। डेली चार्ट पर इसने बेयरिश इनगल्फिंग कैंडल बनाया है। बैंक निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 47,600-47,700 पर है। इस लेवल को पार करने के बाद यह 48,000 की तरफ बढ़ सकता है। ओवरऑल सेंटिमेंट बेयरिश है। ऐसे में मार्केट में सावधानी जरूरी है। अपवॉर्ड मूवमेंट पर बिकवाली की सलाह है।