Get App

Hot Stocks : ओएनजीसी और Oil India के स्टॉक्स 2-3 हफ्तों में कर देंगे मालामाल, एक्सपर्ट ने दी है निवेश की सलाह

Hot Stocks Today : नियर टर्म में निफ्टी में कंसॉलिडेशन का फेज दिख सकता है। 21,500 के करीब रेसिस्टेंस मिल सकता है। बैंक निफ्टी में भी सेलिंग प्रेशर रहा। डेली चार्ट पर इसने बेयरिश इनगल्फिंग कैंडल बनाया है। निफ्टी में 20 दिसंबर को बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह 21,500 के लेवल को बनाए रखने में नाकाम रहा। इससे 21,500 स्ट्राइक पर कॉल राइटिंग बढ़ी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 21, 2023 पर 9:25 PM
Hot Stocks : ओएनजीसी और Oil India के स्टॉक्स 2-3 हफ्तों में कर देंगे मालामाल, एक्सपर्ट ने दी है निवेश की सलाह
Hot Stocks Today : बैंक निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 47,600-47,700 पर है। इस लेवल को पार करने के बाद यह 48,000 की तरफ बढ़ सकता है। ओवरऑल सेंटिमेंट बेयरिश है। ऐसे में मार्केट में सावधानी जरूरी है।

Hot Stocks Today : निफ्टी में 20 दिसंबर को बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह 21,500 के लेवल को बनाए रखने में नाकाम रहा। इससे 21,500 स्ट्राइक पर कॉल राइटिंग बढ़ी है। एक समय निफ्टी 21,100 के नीचे चला गया था। हालांकि, थोड़ी रिकवरी के बाद यह इस लेवल से ऊपर बंद हुआ। नियर टर्म में निफ्टी में कंसॉलिडेशन का फेज दिख सकता है। 21,500 के करीब रेसिस्टेंस मिल सकता है। बैंक निफ्टी में भी सेलिंग प्रेशर रहा। डेली चार्ट पर इसने बेयरिश इनगल्फिंग कैंडल बनाया है। बैंक निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 47,600-47,700 पर है। इस लेवल को पार करने के बाद यह 48,000 की तरफ बढ़ सकता है। ओवरऑल सेंटिमेंट बेयरिश है। ऐसे में मार्केट में सावधानी जरूरी है। अपवॉर्ड मूवमेंट पर बिकवाली की सलाह है।

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :

यह भी पढ़ें : क्या शादी के लिए 'Marry Now, Pay Later' का इस्तेमाल करना ठीक है? जानिए क्या हैं एक्सपर्ट्स के जवाब

Oil India

सब समाचार

+ और भी पढ़ें