Hot Stocks Today : Nifty ने 21 दिसंबर को बुलिश ट्रेंड दिखाया। इसमें वीकली और मंथली चार्ट्स सहित कई टाइम फ्रेम पर हायर टॉप और हायर बॉटम का पैटर्न है। नए लाइफ हाई से मीडियम से लॉन्ग टर्म में मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट का पता चलता है। हालांकि, 21,593 के लाइफ टाइम हाई के बाद वीकली चार्ट पर करेंट वीक में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है। इससे लगातार ग्रीन कैंडल्स के सात हफ्तों के बाद रेंड कैंडल नजर आया है। इससे मार्केट में हेल्दी करेक्शन का संकेत मिलता है। इसके बावजूद निफ्टी ने वीकली चार्ट पर हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाना जारी रखा है। यह स्ट्रॉन्ग बुलिश अंडरटोन का संकेत है।
निफ्टी को अपने 20-डे SMA पर बड़ा सपोर्ट मिला है। इससे पता चलता है कि मार्केट पर अब भी बुल्स का कंट्रोल है। RSI ने लगातार पॉजिटिव मोमेंटम दिखाया है। यह डेली, वीकली और मंथली चार्ट्स पर 65 के ऊपर बना हुआ है। निफ्टी के लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस 21,800 पर है। गिरावट की स्थिति में इसे 20,760 के जोन में स्ट्रॉन्ग सपोर्ट मिलेगा। नियर टर्म में मार्केट में तेजी जारी रहने की उम्मीद है।
GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनयन सावंत का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 217.90 रुपये है। इसमें 190 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 270 रुपये है। Hindustan Copper के स्टॉक पर दांव लगाने से अगले 2-3 हफ्तों में 24 फीसदी का जबर्दस्त मुनाफा मिल सकता है। हिंदुस्तान कॉपर में अभी 52 हफ्ते के हाई पर ट्रेड हो रहा है। इसने मार्च 2023 में स्विंग लो के बाद अपना राइजिंग ट्रेंड जारी रखा है। इस स्टॉक में एक सस्टेंड बेस से स्ट्रॉन्ग ब्रेकआउट हुआ है। यह बेस करीब 2.5 साल तक बना रहा, जो मई 2021 से दिसंबर 2023 के बीच था। इसके अलावा RSI में रेंज शिफ्ट देखने को मिला है। इससे स्टॉक में स्ट्रॉन्ग मोमेंटम का पता चलता है।
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 2,323 रुपये है। इसमें स्टॉपलॉस 2,207 रुपये पर लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 2,579 रुपये है। Cyient के शेयरों पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 11 फीसदी कमाई हो सकती है। इस शेयर ने हायर टॉप्स और हायर बॉटम्स का पैटर्न दिखाया है। इससे इसमें अपवॉर्ड मूवमेंट जारी रहने का पता चलता है। नवंबर 2022 से इस स्टॉक में तेजी का रुख देखने को मिला है। अपवॉर्ड मूवमेंट जारी रहने का संकेत है। क्लोजिंग वैल्यू के आधार पर 2,207 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने के साथ इसके 2,579 रुपये के टारगेट हिट करने की उम्मीद की जा सकती है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,092 रुपये है। इसमें 1,048 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,201 रुपये है। Aurobindo Pharma के स्टॉक में अगले 2-3 हफ्तों में 10 फीसदी कमाई का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक में इसके लाइफ हाई पर ट्रेड हो रहा है। फरवरी 2023 से इसमें स्पष्ट और लगातार राइजिंग ट्रेंड दिखा है। इस हफ्ते इस स्टॉक ने अपने पिछले स्विंग हाई से ब्रेकआउट दिखाया। इस दौरान 10 हफ्ते के एवरेज वॉल्यूम में उछाल दिखा। यह ब्रेकआउट इस स्टॉक की मजबूती के बारे में बताता है। इस स्टॉक में इसके 12-वीक और 26-वीक EMA से ऊपर ट्रेड हो रहा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।