Hot Stocks Today : Nifty का प्रदर्शन पिछले तीन हफ्तों में शानदार रहा है। इसका सबूत इसके 'थ्री व्हाइट शॉल्डर्स' पैटर्न से मिला है, जिसके आखिर में इंडेक्स 20,222 के अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। लेकिन, पिछले हफ्ते की ट्रेडिंग में अपनी काफी बढ़त गंवा दी। वीकली चार्ट्स को देखने पर पता चलता है कि निफ्टी में इसके पिछले हफ्ते के लो के नीचे कारोबार हो रहा है। यह इसके अपट्रेंड में अस्थायी ठहराव का संकेत देता है। निफ्टी के लिए नेक्स्ट सपोर्ट 19,605 पर है। इसके टूटने पर अगला सपोर् 19,400 पर मिलेगा। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 19,878 है। इसे पार करने के बाद उसे 20,222 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। टेक्निकल इंडिकेटर्स और मार्केट सेंटिमेंट को देखते हुए निफ्टी के अगले कुछ सत्रों में सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।
GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनय सावंत का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 3,122.35 रुपये है। इसमें 2,830 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 3,500 रुपये है। शॉर्ट टर्म में KSB के शेयरों में 12 फीसदी रिटर्न कमाने का मौका है। इस शेयर ने लगातार हायर हाई और हायल लो पैटर्न को दिखाया है। इस दौरान अच्छे वॉल्यूम का भी सपोर्ट मिला है। यह अच्छी बिल्डअप का संकेत है, जिससे कीमत चढ़ रही है। जुलाई 2023 में इस शेयर ने कप एंड हैंडल पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। यह तेजी के सफर की शुरुआत का संकेत है। अभी इस शेयर में 12 और 26-वीक EMA से ऊपर कारोबार हो रहा है। इससे बुलिश ट्रेंड को मजबूती मिल रहा है। MACD ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिखाया है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 296.80 रुपये है। इसमें 285 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 340 रुपये है। इस स्टॉक में अगले 2-3 हफ्तों में 14 फीसदी रिटर्न कमाया जा सकता है। Gujarat Ambuja के स्टॉक ने एक नपातुला रिट्रेसमेंट दिखाया है। इससे पहले यह 2023 के अप्रैल के मध्य में ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया था। इस स्टॉक में अब लोअर हाई और लोअर लो पैटर्न नहीं दिख रहा है। इससे अंडरलाइंग बुलिश सेंटिमेंट का पता चलता है। बीते हफ्ते इस स्टॉक ने सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल पैटर्न से ब्रेकआउट दिखाया था। यह तेजी के ट्रेंड के दोबारा शुरुआत का संकेत है। इसके अलावा यह स्टॉक लगातार अपने 12 और 26-वीक EMA से ऊपर बना हुआ है। इससे भी इसमें तेजी के ट्रेंड के जारी रहने का संकेत मिलता है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।