Get App

Hot Stocks Today : हैवेल्स इंडिया, KSB और गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स के स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में 14% तक रिटर्न दे सकते हैं

Hot Stocks Today : निफ्टी के लिए नेक्स्ट सपोर्ट 19,605 पर है। इसके टूटने पर अगला सपोर् 19,400 पर मिलेगा। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 19,878 है। इसे पार करने के बाद उसे 20,222 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। निफ्टी ने पिछले हफ्ते की ट्रेडिंग में अपनी काफी बढ़त गंवा दी। वीकली चार्ट्स को देखने पर पता चलता है कि निफ्टी में इसके पिछले हफ्ते के लो के नीचे कारोबार हो रहा है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Sep 22, 2023 पर 10:01 AM
Hot Stocks Today : हैवेल्स इंडिया, KSB और गुजरात अंबुजा एक्सपोर्ट्स के स्टॉक्स शॉर्ट टर्म में 14% तक रिटर्न दे सकते हैं
Havells India के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 13 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक में तेजी का ट्रेंड जारी है।

Hot Stocks Today : Nifty का प्रदर्शन पिछले तीन हफ्तों में शानदार रहा है। इसका सबूत इसके 'थ्री व्हाइट शॉल्डर्स' पैटर्न से मिला है, जिसके आखिर में इंडेक्स 20,222 के अपने नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। लेकिन, पिछले हफ्ते की ट्रेडिंग में अपनी काफी बढ़त गंवा दी। वीकली चार्ट्स को देखने पर पता चलता है कि निफ्टी में इसके पिछले हफ्ते के लो के नीचे कारोबार हो रहा है। यह इसके अपट्रेंड में अस्थायी ठहराव का संकेत देता है। निफ्टी के लिए नेक्स्ट सपोर्ट 19,605 पर है। इसके टूटने पर अगला सपोर् 19,400 पर मिलेगा। तेजी की स्थिति में पहला रेसिस्टेंस 19,878 है। इसे पार करने के बाद उसे 20,222 पर रेसिस्टेंस मिलेगा। टेक्निकल इंडिकेटर्स और मार्केट सेंटिमेंट को देखते हुए निफ्टी के अगले कुछ सत्रों में सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।

GEPL Capital के एवीपी (टेक्निकल रिसर्च) विदनय सावंत का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :

Havells India

इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 1,413.35 रुपये है। इसमें 1,375 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,600 रुपये है। Havells India के स्टॉक्स में अगले 2-3 हफ्तों में 13 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इस स्टॉक में तेजी का ट्रेंड जारी है। अक्टूबर 2021 के बाद से इस स्टॉक में बड़ा एडजस्टमेंट हुआ है। इससे लोअर हाई या लोअर लो पैटर्न से बाहर आ गया है। यह अब अपने रिकॉर्ड पीक लेवल की तरफ बढ़ रहा है। सिमेट्रिकल ट्रायंग्ल पैटर्न से हाल में बाहर आना बताता है कि इस स्टॉक में बुलिश ट्रेंड बना रहेगा। इसके अलावा MACD वीकली चार्ट्स पर लगातार जीरो लाइन के ऊपर बढ़ रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें