Credit Cards

Hot Stocks Today : सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स और KPI Green Energy के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है अच्छी कमाई

Hot Stocks Today : बेयर्स की मार्केट पर मजबूत पकड़ दिख रही है, क्योंकि हफ्ते के मध्य में आई तेजी टिक नहीं सकी और इंडेक्स अपने सपोर्ट जोन के करीब आ गया। हालांकि, तकनीकी नजरिए से पॉजिटिव डेवलपमेंट यह है कि वीकली चार्ट पर 'इनवर्टेड हैमर' (Inverted Hammer) बना है। अगर विदेश से कोई निगेटिव खबर नहीं आती है तो घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है

अपडेटेड Aug 28, 2023 पर 9:49 AM
Story continues below Advertisement
Hot Stocks Today : निफ्टी अगर 19230-19,200 के बुलिश गैप के नीचे पहुंच जाता है तो नियटर टर्म व्यू में बदलाव आ सकता है। ऐसे में इस हफ्ते हम गिरावट में 19,000 को री-टेस्ट कर सकते हैं। तेजी की स्थिति में 19,350-19,400 का लेवल नेक्स्ट रेसिस्टेंस है। इसे पार कर लेने के बाद निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 19,500 होगा

Hot Stocks Today : Nifty  बीते हफ्ते बिकवाली के बीच 19,250 जोन से थोड़ा उपर बंद हुआ। बीते हफ्ते इसमें 0.23 फीसदी गिरावट आई। बेयर्स की मार्केट पर मजबूत पकड़ दिख रही है, क्योंकि हफ्ते के मध्य में आई तेजी टिक नहीं सकी और इंडेक्स अपने सपोर्ट जोन के करीब आ गया। हालांकि, तकनीकी नजरिए से पॉजिटिव डेवलपमेंट यह है कि वीकली चार्ट पर 'इनवर्टेड हैमर' (Inverted Hammer) बना है। अगर विदेश से कोई निगेटिव खबर नहीं आती है तो घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। निफ्टी अगर 19230-19,200 के बुलिश गैप के नीचे पहुंच जाता है तो नियटर टर्म व्यू में बदलाव आ सकता है। ऐसे में इस हफ्ते हम गिरावट में 19,000 को री-टेस्ट कर सकते हैं। तेजी की स्थिति में 19,350-19,400 का लेवल नेक्स्ट रेसिस्टेंस है। इसे पार कर लेने के बाद निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 19,500 होगा। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को विदेश से आने वाले संकेतों पर नजर बनाए रखना चाहिए। साथ ही उन्हें इस हफ्ते ऊपर बताए गए टेक्निकल लेवल को भी ध्यान में रखने की सलाह है।

Angel One के सीनियर एनालिस्ट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) ओशो कृष्णन का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में मुनाफा कमाने के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह देते हुए कहा है कि इनसे शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:

यह भी पढ़ें : लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर टैक्स के नियमों पर सीबीडीटी के सर्कुलर का आप पर पड़ेगा क्या असर?


KPI Green Energy

इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 923 रुपये है। इसमें 870 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 1,000 रुपये है। इसमें अगले 2-3 हफ्तों में 8 फीसदी कमाई हो सकती है। आखिरी ट्रेडिंग सेशन में KPI Green का प्राइस और वॉल्यूम दोनों बढ़ें हैं। इससे यह नए हाई पर पहुंच गया है। इससे इस स्टॉक में बुलिश ट्रेंड का संकेत मिलता है। कंसॉलिडेशन से ब्रेकआउट के बाद इसमें तेजी का ट्रेंड जारी रह सकता है। इस स्टॉक को 910-920 रुपये के करीब खरीदा जा सकता है।

Century Plyboards

इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 663.3 रुपये है। इसमें 620 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 720 रुपये है। इस शेयर में शॉर्ट टर्म में 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है। इस फाइनेंशियल ईयर में शानदार तेजी के बाद Century Plyboards के शेयरों में काफी करेक्शन (गिरावट) आया है। अब इसमें 100 DEMA के लेवल से अच्छी तेजी दिख रही है। इस दौरान ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़ा है। इससे इस शेयर में तेजी के ट्रेंड की पुष्टि होती है। आने वाले दिनों में इसमें तेजी जारी रहने की उम्मीद की जा सकती है।

डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।