Get App

Hot Stocks Today : सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स और KPI Green Energy के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है अच्छी कमाई

Hot Stocks Today : बेयर्स की मार्केट पर मजबूत पकड़ दिख रही है, क्योंकि हफ्ते के मध्य में आई तेजी टिक नहीं सकी और इंडेक्स अपने सपोर्ट जोन के करीब आ गया। हालांकि, तकनीकी नजरिए से पॉजिटिव डेवलपमेंट यह है कि वीकली चार्ट पर 'इनवर्टेड हैमर' (Inverted Hammer) बना है। अगर विदेश से कोई निगेटिव खबर नहीं आती है तो घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2023 पर 9:49 AM
Hot Stocks Today : सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स और KPI Green Energy के स्टॉक्स में शॉर्ट टर्म में हो सकती है अच्छी कमाई
Hot Stocks Today : निफ्टी अगर 19230-19,200 के बुलिश गैप के नीचे पहुंच जाता है तो नियटर टर्म व्यू में बदलाव आ सकता है। ऐसे में इस हफ्ते हम गिरावट में 19,000 को री-टेस्ट कर सकते हैं। तेजी की स्थिति में 19,350-19,400 का लेवल नेक्स्ट रेसिस्टेंस है। इसे पार कर लेने के बाद निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 19,500 होगा

Hot Stocks Today : Nifty  बीते हफ्ते बिकवाली के बीच 19,250 जोन से थोड़ा उपर बंद हुआ। बीते हफ्ते इसमें 0.23 फीसदी गिरावट आई। बेयर्स की मार्केट पर मजबूत पकड़ दिख रही है, क्योंकि हफ्ते के मध्य में आई तेजी टिक नहीं सकी और इंडेक्स अपने सपोर्ट जोन के करीब आ गया। हालांकि, तकनीकी नजरिए से पॉजिटिव डेवलपमेंट यह है कि वीकली चार्ट पर 'इनवर्टेड हैमर' (Inverted Hammer) बना है। अगर विदेश से कोई निगेटिव खबर नहीं आती है तो घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। निफ्टी अगर 19230-19,200 के बुलिश गैप के नीचे पहुंच जाता है तो नियटर टर्म व्यू में बदलाव आ सकता है। ऐसे में इस हफ्ते हम गिरावट में 19,000 को री-टेस्ट कर सकते हैं। तेजी की स्थिति में 19,350-19,400 का लेवल नेक्स्ट रेसिस्टेंस है। इसे पार कर लेने के बाद निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 19,500 होगा। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को विदेश से आने वाले संकेतों पर नजर बनाए रखना चाहिए। साथ ही उन्हें इस हफ्ते ऊपर बताए गए टेक्निकल लेवल को भी ध्यान में रखने की सलाह है।

Angel One के सीनियर एनालिस्ट (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) ओशो कृष्णन का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में मुनाफा कमाने के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह देते हुए कहा है कि इनसे शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है:

यह भी पढ़ें : लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी पर टैक्स के नियमों पर सीबीडीटी के सर्कुलर का आप पर पड़ेगा क्या असर?

KPI Green Energy

सब समाचार

+ और भी पढ़ें