Hot Stocks Today : Nifty बीते हफ्ते बिकवाली के बीच 19,250 जोन से थोड़ा उपर बंद हुआ। बीते हफ्ते इसमें 0.23 फीसदी गिरावट आई। बेयर्स की मार्केट पर मजबूत पकड़ दिख रही है, क्योंकि हफ्ते के मध्य में आई तेजी टिक नहीं सकी और इंडेक्स अपने सपोर्ट जोन के करीब आ गया। हालांकि, तकनीकी नजरिए से पॉजिटिव डेवलपमेंट यह है कि वीकली चार्ट पर 'इनवर्टेड हैमर' (Inverted Hammer) बना है। अगर विदेश से कोई निगेटिव खबर नहीं आती है तो घरेलू बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। निफ्टी अगर 19230-19,200 के बुलिश गैप के नीचे पहुंच जाता है तो नियटर टर्म व्यू में बदलाव आ सकता है। ऐसे में इस हफ्ते हम गिरावट में 19,000 को री-टेस्ट कर सकते हैं। तेजी की स्थिति में 19,350-19,400 का लेवल नेक्स्ट रेसिस्टेंस है। इसे पार कर लेने के बाद निफ्टी के लिए अगला रेसिस्टेंस 19,500 होगा। शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को विदेश से आने वाले संकेतों पर नजर बनाए रखना चाहिए। साथ ही उन्हें इस हफ्ते ऊपर बताए गए टेक्निकल लेवल को भी ध्यान में रखने की सलाह है।