Hot Stocks Today : Nifty मंथली चार्ट पर लाइफ हाई लेवल पर कप एंड हैंडल पैटर्न के ब्रेकआउट से ऊपर बना हुआ है। यह इंडेक्स में स्ट्रॉन्ग पॉजिटिव अंडरटोन का संकेत है। वीकली चार्ट पर इंडेक्स अप्रैल 2023 से लगातार हायर टाप हायर बॉटम पैटर्न बनाता आ रहा है। हालांकि, पिछले हफ्ते निफ्टी ने लॉन्ग अपर वीक कैंडल (long upper wick candle) बनाया था। इससे पता चलता है कि हायर लेवल्स पर प्रॉफिट बुकिंग हुई है। पिछले कुछ दिनों में हमने डेली चार्ट् पर निफ्टी में लोअर टॉप लोअर बॉटम फॉर्मेशन देखा है। यह छोटी अवधि में करेक्शन का संकेत है।