Hot Stocks Today : Nifty में स्ट्रॉन्ग बेयरिश मोमेंटम देखने को मिला, जिसमें हायर लेवल पर बिकवाली का बड़ा दबाव बन गया। इस गिरावट में 19,500 CE ऑप्शंस में ओपन इंटरेस्ट बढ़ना इस बात का संकेत है कि निफ्टी की एक्सपायरी 19,500 के नीचे के लेवल पर होगी। गिरावट की स्थिति में 19,300-19,250 पर नेक्स्ट सपोर्ट है। अगर निफ्टी इस लेवल से ऊपर बने रहने में नाकाम रहता है तो गिरावट का ट्रेंड जारी रह सकता है। बैंक निफ्टी में स्ट्रॉन्ग बेयरिश टेकओवर दिखा, जिससे दिन के हाई लेवल से 600 प्वाइंट्स की तेज गिरावट (करेक्शन) आई। बैंक निफ्टी में अगला सपोर्ट 44,000 पर है। यह लेवल काफी अहम है। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बेयरिश बना हुआ है। इसे 44,500-44,700 की रेंज में रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा।