Get App

Hot Stocks Today : शॉर्ट टर्म में 20% तक हो सकती है कमाई, Info Edge, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज और HFCL पर लगाएं दांव

Hot Stocks Today : निफ्टी में गिरावट की स्थिति में 19,300-19,250 पर नेक्स्ट सपोर्ट है। अगर निफ्टी इस लेवल से ऊपर बने रहने में नाकाम रहता है तो गिरावट का ट्रेंड जारी रह सकता है। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बेयरिश बना हुआ है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 31, 2023 पर 9:35 AM
Hot Stocks Today : शॉर्ट टर्म में 20% तक हो सकती है कमाई, Info Edge, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज और HFCL पर लगाएं दांव
Hot Stocks Today : बैंक निफ्टी में स्ट्रॉन्ग बेयरिश टेकओवर दिखा, जिससे दिन के हाई लेवल से 600 प्वाइंट्स की तेज गिरावट (करेक्शन) आई। बैंक निफ्टी में अगला सपोर्ट 44,000 पर है। यह लेवल काफी अहम है।

Hot Stocks Today : Nifty  में स्ट्रॉन्ग बेयरिश मोमेंटम देखने को मिला, जिसमें हायर लेवल पर बिकवाली का बड़ा दबाव बन गया। इस गिरावट में 19,500 CE ऑप्शंस में ओपन इंटरेस्ट बढ़ना इस बात का संकेत है कि निफ्टी की एक्सपायरी 19,500 के नीचे के लेवल पर होगी। गिरावट की स्थिति में 19,300-19,250 पर नेक्स्ट सपोर्ट है। अगर निफ्टी इस लेवल से ऊपर बने रहने में नाकाम रहता है तो गिरावट का ट्रेंड जारी रह सकता है। बैंक निफ्टी में स्ट्रॉन्ग बेयरिश टेकओवर दिखा, जिससे दिन के हाई लेवल से 600 प्वाइंट्स की तेज गिरावट (करेक्शन) आई। बैंक निफ्टी में अगला सपोर्ट 44,000 पर है। यह लेवल काफी अहम है। मार्केट का ओवरऑल सेंटिमेंट बेयरिश बना हुआ है। इसे 44,500-44,700 की रेंज में रेसिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा।

LKP Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट कुणाल शाह का मानना है कि मार्केट की मौजूदा स्थिति में कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है:

यह भी पढ़ें : Zomato के शेयरों में क्या तेजी जारी रहेगी? जानिए कैलकुलेशन क्या कहता है

Info Edge India

सब समाचार

+ और भी पढ़ें