Hot Stocks Today : Nifty 400 प्वाइंट्स से ज्यादा उछाल के साथ 20,702 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। अब निफ्टी 50, Nifty500, Nifty100, Nifty200, Midcap100 और Smallcap 100 सूचकांक अपने ऑल-टाइम हाई पर हैं। पिछले दो ट्रेडिंग सेशंस से निफ्टी नए ऑल-टाइम हाई बना रहा है। इससे यह नए रास्ते पर निकल गया है। अब निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 20,500 पर है। इस लेवल के टूटने पर इसे 20,222 पर पॉजिशनल सपोर्ट मिलेगा। 20,743 और 21,193 इसके लिए रेसिस्टेंस लेवल होंगे। NSE500 के 87 फीसदी स्टॉक्स में उनके 200 DMA से ऊपर ट्रेडिंग हो रही है। इससे स्ट्रॉन्ग सेंटिमेंट का पता चलता है। Nifty Midcap 100 Index आसमान में पहुंच गया है। इसमें लगातार 22 ट्रेडिंग सेशंस से तेजी जारी है। निफ्टी स्मॉलकैपस 100 ने अपवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट किया है। ब्रेंट क्रूड अपने हालिया 97 डॉलर प्रति बैरल के पीक से 20 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। यह इंडियन मार्केट के लिए अच्छी खबर है।
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी का मानना है कि कुछ स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई हो सकती है। उन्होंने निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने की सलाह दी है :
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 109.2 रुपये है। इसमें 102 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 125 रुपये है। इस स्टॉक पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 15.5 फीसदी कमाई हो सकती है। Bank of India के स्टॉक को इसके 20-डे EMA पर सपोर्ट मिलता रहा है, जो अभी 104 रुपये है। इस स्टॉक का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश रहा है, क्योंकि इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। इस शेयर ने डेली चार्ट पर बुलिश इनवर्टेंड हेड एंड शॉल्डर पैटर्न बनाया है। DMI और RSI डेली चार्ट्स पर बुलिश हो गए हैं। पीएसयू बैंक इंडेक्स ने थोड़े समय के कंसॉलिडेशन के बाद फिर से प्राइमरी अपट्रेंड शुरू कर दिया है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 719 रुपये है। इसमें 670 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 800-860 रुपये है। LIC के स्टॉक पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में 20 फीसदी कमाई हो सकती है। इस स्टॉक ने वीकली चार्ट पर डाउनवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट किया है। हाल में यह 691 रुपये के पिछले टॉप रेसिस्टेंस से ऊपर निकल गया। इस दौरान वॉल्यूम भी अच्छा रहा। इस स्टॉक का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश रहा है, क्योंकि इसमें इसके सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। DMI और RSI डेली चार्ट्स पर बुलिश हो गए हैं। लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर ने लंबे समय बाद अच्छा प्रदर्शन करना शुरू किया है।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।