Hot Stocks Today: Nifty 2 फरवरी को 22,126 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि, इस लेवल पर बने रहने में वह नाकाम रहा। पिछले चार हफ्तों से निफ्टी में वीकली चार्ट्स पर एक्सपैंडिंग ट्रायंग्ल में ट्रेडिंग हो रही है। 2 फरवरी को इसने डेली चार्ट पर बेयरिश शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। उसके अगले सत्र में इसमें फॉलो-अप सेलिंग देखने को मिली। इससे ऑल-टाइम फॉर्मेशन पर डबल टॉप बना है। यह बुल्स के लिए सावधानी बरतने का संकेत है। हालांकि, निफ्टी में अब तक बेयरिश ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि नहीं हुई है, क्योंकि यह अब तक अहम सपोर्ट लेवल से नीचे नहीं गया है। जहां तक बैंक निफ्टी का सवाल है तो टेक्निकल सेट-अप कमजोर है। इसके 45,600 के नीचे जाने पर गिरावट शुरू हो सकती है। ऐसे में यह 44,650 के अपने 200 DEMA तक जा सकता है।