Get App

Hot Stocks Today: कुछ ही हफ्ते में आपकी जेब भर देंगे ये स्टॉक्स, अभी दांव लगाने का शानदार मौका

Hot Stocks Today: पिछले चार हफ्तों से निफ्टी में वीकली चार्ट्स पर एक्सपैंडिंग ट्रायंग्ल में ट्रेडिंग हो रही है। 2 फरवरी को इसने डेली चार्ट पर बेयरिश शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। उसके अगले सत्र में इसमें फॉलो-अप सेलिंग देखने को मिली। इससे ऑल-टाइम फॉर्मेशन पर डबल टॉप बना है। यह बुल्स के लिए सावधानी बरतने का संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 06, 2024 पर 9:44 AM
Hot Stocks Today: कुछ ही हफ्ते में आपकी जेब भर देंगे ये स्टॉक्स, अभी दांव लगाने का शानदार मौका
Hot Stocks Today: बैंक निफ्टी में टेक्निकल सेट-अप कमजोर है। इसके 45,600 के नीचे जाने पर गिरावट शुरू हो सकती है। ऐसे में यह 44,650 के अपने 200 DEMA तक जा सकता है।

Hot Stocks Today: Nifty 2 फरवरी को 22,126 के ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। हालांकि, इस लेवल पर बने रहने में वह नाकाम रहा। पिछले चार हफ्तों से निफ्टी में वीकली चार्ट्स पर एक्सपैंडिंग ट्रायंग्ल में ट्रेडिंग हो रही है। 2 फरवरी को इसने डेली चार्ट पर बेयरिश शूटिंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। उसके अगले सत्र में इसमें फॉलो-अप सेलिंग देखने को मिली। इससे ऑल-टाइम फॉर्मेशन पर डबल टॉप बना है। यह बुल्स के लिए सावधानी बरतने का संकेत है। हालांकि, निफ्टी में अब तक बेयरिश ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि नहीं हुई है, क्योंकि यह अब तक अहम सपोर्ट लेवल से नीचे नहीं गया है। जहां तक बैंक निफ्टी का सवाल है तो टेक्निकल सेट-अप कमजोर है। इसके 45,600 के नीचे जाने पर गिरावट शुरू हो सकती है। ऐसे में यह 44,650 के अपने 200 DEMA तक जा सकता है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी का मानना है कि कुछ स्टॉक्स में कमाई के मौके दिख रहे हैं। उन्होंने शॉर्ट टर्म में अच्छी कमाई के लिए निम्नलिखित शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है :

NCC

इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 217 रुपये है। इसमें 182 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इसका टारगेट प्राइस 260 रुपये है। NCC के स्टॉक्स पर दांव लगाने से कुछ ही हफ्तों में 20 फीसदी तक कमाई हो सकती है। 10 जनवरी को इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर अपवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन से ब्रेकआउट किया है। इस दौरान वॉल्यूम अच्छा रहा। 18 जनवरी को इस स्टॉक में थ्रोबैक फॉल देखने को मिला, जिसके बाद इसकी चाल पलट गई। इसमें प्राइमरी अपट्रेंड की शुरुआत हो चुकी है। इस स्टॉक का प्राइस सभी अहम मूविंग एवरेजेज से ऊपर है। इससे ऑल टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें