Hot Stocks Today : Nifty में बीते हफ्ते कमजोरी देखने को मिली। यह 31 मार्च के बाद पहली बार अपने 20-डी EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के नीचे बंद हुआ। ऐसे में निफ्टी जब तक 19,500-19,600 के ऊपर क्लोज नहीं होता, एग्रेसिव ट्रेड्स से बचना ठीक रहेगा। अगर ग्लोबल मार्केट से संकेत खराब मिलते हैं तो Nifty 19,400-19,300 तक गिर सकता है। इसके बाद इसमें सेलिंग प्रेशर दिख सकता है, जिससे यह 19,000-18,800 के लेवल तक गिर सकता है। अगर विदेशी स्टॉक मार्केट से खराब खबरें नहीं आती हैं तो निफ्टी 19,600 का लेवल पार कर सकता है, जो ट्रेंड में बदलाव के लिए जरूरी है। बीते हफ्ते को देखते हुए मार्केट की दिशा स्पष्ट नहीं है, ऐसे में एक समय में एक कदम बढ़ाना सही होगा।
Angel One के हेड रिसर्च (टेक्निकल एंड डेरिवेटिव) समीत चव्हाण का मानना है कि मार्केट के मौजूदा माहौल में निम्नलिखित स्टॉक्स पर दांव लगाने से शॉर्ट टर्म में अच्छा मुनाफा मिल सकता है:
इस शेयर में निवेश करने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 63.90 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 69 रुपये है। इसमें 59 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। शॉर्ट टर्म में इस शेयर में 8 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। IDBI Bank मिड-साइज बैंक है। हाल में इसमें तेजी देखने को मिली है। इसके शेयरों पर बैंकिंग सेक्टर में चल रहे डेवलपमेंट का असर नहीं पड़ा है। बीते हफ्ते इसका प्राइस पिछले कई महीनों के हाई लेवल से ऊपर निकल गया। वीकली चार्ट पर अच्छे वॉल्यूम के साथ ब्रेकआउट स्पष्ट दिख रही है। इससे इस शेयर में खरीदारी की जबर्दस्त दिलचस्पी का पता चलता है। ट्रेडर्स इस शेयर को 62 रुपये के करीब खरीद सकते हैं।
डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।