Nifty में 3 जुलाई को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र तेजी देखने को मिली। यह 19,322 के ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ। करेंट रैली में निफ्टी 0.70 फीसदी चढ़ा है। NSE500 के 76 फीसदी शेयर ऐसे हैं, जिनकी कीमतें 200 DMA के ऊपर पहुंच गई हैं। इससे मार्केट में स्ट्रेंथ का पता चलता है। इससे पहले Nifty का ऑल-टाइम हाई 18,887 रुपये था। जून 2022 के बॉटम से दिसंबर 2022 के टॉप और दिसंबर 2022 के टॉप और मार्च 2023 के बॉटम के स्विंग को देखते हुए यह (18,887) 50 फीसदी Fibonacci Extension भी है। चूंकि निफ्टी ने इस बाधा को निर्णायक रूप से पार कर लिया है तो इसके अब अपना रोल बदलते हुए निफ्टी के लिए सपोर्ट बन जाने की उम्मीद है।
निफ्टी के लिए 19,374 का रेसिस्टेंस 4 जुलाई की सुबह टूट गया। पहला, जुलाई सीरीज की शुरुआत हमने 523 करोड़ शेयरों के स्टॉक फ्यूचर्स के सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट के साथ की है। यह 2018 फरवरी सीरीज के बाद से सबसे ज्यादा है। दूसरा, FII का लॉन्ग टू शॉर्ट रेशियो जून में 1.36 से बढ़कर 2.25 हो गया है। तीसरा, जून 2017 से हमने निफ्टी में एक के बाद एक तीन सीरीज में बढ़त (gains) नहीं देखी है। अंतिम तीनों सीरीज ग्रीन में बंद हुई हैं।
हालांकि, हमारा मानना है कि जब तक थोड़ा कनफर्मेशन नहीं हो जाता किसी को मार्केट के टॉप के बारे में अंदाजा नहीं लगाना चाहिए। 1994 की शुरुआत से बीते 29 साल के सीजनलिटी चार्ट को देखने के बाद यह साफ हो जाता है कि हमें अभी हार मानने की जरूरत नहीं है, क्योंकि निफ्टी में जुलाई मंथ का गेन दिसंबर से 1.79 फीसदी रहा है।
चूंकि निफ्टी ने नया हाई बना दिया है, जिससे हमें ट्रेंड के साथ चलना चाहिए। Nifty जब तक 18,900 के नीचे नहीं बंद हो जाता, इसके बुलिश रहने की उम्मीद है। तब तक हर गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में देखना चाहिए। हमें नियर टर्म में PSU Banks और Metal Sector के बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है।
HDFC Securities के सीनियर टेक्निकल एंड डेरिवेटिव एनालिस्ट विनय रजनी का मानना है कि अगले 2-3 हफ्तों में निम्नलिखित स्टॉक पर दांव लगाने से अच्छी कमाई हो सकती है:
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस (LTP) 74.9 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 82-88 रुपये है। इसमें 72 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म में 17.5 फीसदी कमाई हो सकती है। वीकली चार्ट पर इस स्टॉक ने डाउनवॉर्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन को ब्रेक कर दिया है। यह ब्रेकआउट ज्यादा वॉल्यूम के साथ हुए है। सरकारी बैंकों के शेयर मार्केट के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह स्टॉक अपने सभी अहम एवरेजेज से ऊपर पहुंच गया है, जो ऑल-टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है। वीकली चार्ट पर ओसिलेटर्स और इंडिकेटर्स बुलिश दिख रहे हैं।
इस शेयर को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 340.1 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 374-395 रुपये है। इसमें 317 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस शेयर में 16 फीसदी मुनाफा कमाने का मौका दिख रहा है। इस शेयर ने डेली चार्ट पर हालिया कंसॉलिडेशन पैटर्न को ब्रेक कर दिया है। अच्छे वॉल्यूम के साथ यह ऑल-टाइम हाई पर बंद हुआ है। इस शेयर का प्राइमरी ट्रेंड बुलिश रहा है। इसने वीकली और मंथली चार्ट पर हायर टॉप और हायर बॉटम बनाया है।
इस स्टॉक को खरीदने की सलाह है। इसका लास्ट ट्रेडिंग प्राइस 318.5 रुपये है। इसका टारगेट प्राइस 340-355 रुपये है। इसमें 302 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। इस स्टॉक में अगले 2-3 हफ्तों में 11.5 फीसदी कमाई हो सकती है। 3 जुलाई को यह अच्छे वॉल्यूम के साथ 5 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। यह अपने 330 रुपये के रेसिस्टेंस लेवल को ब्रेक करने के करीब है। इसे हाल में करेक्शन फेज के दौरान इसके 50-EMA पर सपोर्ट मिला है। उसके बाद इसकी चाल पलट गई है। वीकली चार्ट पर इस शेयर ने ब्रेकआउट किया है।
(डिस्क्लेमर : मनीकंट्रोल डॉट कॉम पर दी गई सलाह एक्सपर्ट्स की अपनी राय होती है। यह वेबसाइट या इसका मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। रीडर्स को इनवेस्टमेंट से जुड़ा कोई फैसला अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर से बातचीत के बाद लेना चाहिए।)