Credit Cards

Adani Enterprises के शेयर नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे, किन वजहों से मिल रहा है सपोर्ट?

अडानी ग्रुप (Adani group) का शेयर पिछले एक साल में 1,415 रुपये से बढ़कर 2,500 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इस प्रकार अडानी एंटरप्राइजेस का शेयर लगभग 75 फीसदी रिटर्न दे चुका है

अपडेटेड Jul 22, 2022 पर 3:51 PM
Story continues below Advertisement
अडानी एंटरप्राइजेस कई प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के साथ अपने बिजनेस को डायवर्सिफाई कर रही है

Adani Enterprises share : अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार, 22 जुलाई को अपने नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इंट्राडे के दौरान शेयर ने लगभग 1 फीसदी की मजबूती के साथ 2,515 का स्तर छूआ। हालांकि दोपहर 3 बजे शेयर मामूली मजबूती के साथ 2,499 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

अडानी ग्रुप (Adani group) के शेयर ने पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान शेयर 1,415 रुपये से बढ़कर 2,500 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है। इस प्रकार अडानी एंटरप्राइजेस का शेयर लगभग 75 फीसदी रिटर्न दे चुका है। वहीं, इस साल यानी वर्ष 2022 में अभी तक शेयर ने अपने पोजिशनल इनवेस्टर्स को 45 फीसदी रिटर्न दिया है।

इन वजहों से शेयर में है तेजी


स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बिजली की मांग बढ़ने के कारण अडानी ग्रुप के इस शेयर में ‘अपट्रेंड’ दिख रहा है, जिसे बाजार में मांग और आपूर्ति के मौजूदा अंतर के कारण भी सपोर्ट मिल रहा है।

End of an era: प्रशांत जैन के फंडों ने लाखों इनवेस्टर्स को बनाया है करोड़पति, जानिए उनके इनवेस्टिंग स्टाइल के बारे में

अडानी एंटरप्राइजेस कई प्रोडक्ट्स और सर्विसेज के साथ अपने बिजनेस को डायवर्सिफाई कर रही है। कंपनी एक इनक्यूबेटर के रूप में काम करती है। साथ ही ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स, एनर्जी और यूटिलिटी सेक्टर्स में नए बिजनेस स्थापित कर रही है।

अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों का मार्केट 3 लाख करोड़ से ज्यादा

इस तेजी के साथ अडानी एंटरप्राइजेज का मार्केट कैप 2.95 लाख करोड़ रुपये के और नजदीक पहुंच गया है। हालांकि, शेयर में 2 फीसदी की मजबूती के साथ कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाएगी। अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

स्टॉक स्प्लिट के बाद रॉकेट बना Hindustan Foods का शेयर, हिट किया नया हाई

डिमर्जर से बढ़ सकती है वैल्यू

कंपनी के सभी बिजनेस सेगमेंट्स के सकारात्मक आउटलुक को देखते हुए, वेंटुरा रिसर्च ने इसके शेयर की वैल्यू 2,821 रुपए आंकी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, इसके नए बिजनेस के डिमर्जर से इसकी वैल्यू खासी बढ़ सकती है। उसके ज्यादा बिजनेस अभी निवेश के चरण में हैं।

डिसक्लेमर : मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।