Adani group of stocks : अडानी ग्रुप के शेयरों की वैल्यू 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट (Hindenburg Research report) जारी होने के बाद 60 फीसदी घट चुकी है। रिपोर्ट जारी होने के दिन से 13 फरवरी तक अडानी ग्रुप के 10 शेयरों (Adani stocks) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 10,22,870.454 करोड़ रुपये घटकर 8,98,832,57 करोड़ रुपये रह गया है। यह भारत के स्टॉक मार्केट के इतिहास में सबसे बड़ा नुकसान है। अडानी के स्टॉक्स में बाजार की भारी दिलचस्पी देखते हुए मनीकंट्रोल सेंटीमेंट के आकलन के लिए आसान बनाने के लिए अडानी ग्रुप की 10 कंपनियों के एक इंडेक्स ए10 (A10) की पेशकश के साथ एक टूल लेकर आया है। ये कंपनियां हैं- एसीसी, अडानी एंटरप्राइजेस, अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी पोर्ट्स, अदानी पावर, अदानी टोटल गैस, अदानी ट्रांसमिशन, अदानी विल्मर, अंबुजा सीमेंट और एनडीटीवी।
अडानी के 10 शेयरों पर नजर रखेगा यह इंडेक्स
यह इंडेक्स अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों का रियल टाइम प्राइस मूवमेंट शामिल करता है। हम इंडेक्स के प्रदर्शन पर नजर रखेंगे और ट्रेडिंग सेशन के अंत में रीडर्स को इसकी जानकारी देंगे।
A10 में हर कंपनी को उसके कुल मार्केट कैप के आधार पर वेट दिया गया है। 13 फरवरी को 1,25,755.1 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ Adani Enterprises को ए10 में सबसे ज्यादा वेट हासिल है। इसके बाद Adani Total Gas और Adani Ports आती हैं।
मार्केट की रैली का पोस्टर ब्वॉय रहा है अडानी ग्रुप
हाल के वर्षों में अडानी ग्रुप स्टॉक मार्केट में आई रैली का पोस्टर ब्वॉय रहा है। उसकी फ्लैगशिप Adani Enterprises में 2021 और 2022 में क्रमशः 256 फीसदी और 126 फीसदी की दमदार मजबूती देखने को मिली है। ग्रुप कई कंपनियों के जरिये पोर्ट्स और एयरपोर्ट्स का संचालन करती है। कई शहरों को बिजली की आपूर्ति करती है और देश में सीमेंट की सबसे बड़ी विनिर्माता कंपनियों में से एक है।
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों की रैली पर ब्रेक लग गए। रिपोर्ट में अडानी ग्रुप पर स्टॉक में हेराफेरी और फ्रॉड के आरोप लगाए थे। हालांकि अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था।