Credit Cards

अडानी ग्रुप के इस स्टॉक ने बनाया नया रिकॉर्ड हाई, एक साल में दिया 106% का मल्टीबैगर रिटर्न

अडानी ग्रुप के इस मल्टीबैगर शेयर ने एक साल की अवधि में 106% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है और इस साल अब तक 72% बढ़ा है

अपडेटेड Aug 16, 2022 पर 3:51 PM
Story continues below Advertisement
बीएसई पर अडानी ग्रुप के इस शेयर ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया और आज के दिन इस स्टॉक ने 2,985 रुपये का नया लेवल हिट किया

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) के शेयर में आज जबर्दस्त तेजी नजर आई। इसने आज यानी 16 अगस्त के शुरुआती कारोबार में बीएसई पर नया रिकॉर्ड हाई बनाया। आज के दिन इस स्टॉक ने 2,985 रुपये का लेवल छुआ। पिछले कुछ सेशन में अपनी रैली का विस्तार करते हुए अडानी समूह के स्टॉक ने एक महीने की अवधि में 21% से अधिक की तेजी दिखाई है।

ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि स्टॉक को मजबूत Q1 रिजल्ट का फायदा मिला है। इसके साथ ही श्री सीमेंट (Shree Cement) के स्थान पर निफ्टी 50 इंडेक्स में Adani Enterprises के शेयर को शामिल किये जाने की वजह से भी शेयर के भाव में तेजी आई है। निफ्टी 50 इंडेक्स में आगामी अर्ध-वार्षिक बदलावों की घोषणा अगस्त 2022 में की जाएगी। ये बदलाव 30 सितंबर, 2022 से प्रभावी होंगे।

Stocks to Watch Today: आज सुर्खियों में रहने वाले एलआईसी, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प और अन्य स्टॉक्स


अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) एक इनक्यूबेटर है। ये विविध नए बिजनेस स्थापित करने पर फोकस कर रहा है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने एक साल की अवधि में 106% से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जबकि 2022 में ये स्टॉक ने अब तक लगभग 72% की तेजी दिखा चुका है।

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 73% बढ़कर 469 करोड़ रुपये हो गया। जबकि इंटीग्रेटेड रिसोर्स मैनेजमेंट (IRM) और एयरपोर्ट बिजनेस के मजबूत प्रदर्शन के दम पर इसकी कंसोलिडेटेड आय बढ़कर 41,066 करोड़ रुपये हो गई।

APOLLO HOSPITALS के शेयर पर ब्रोकरेजेज से जानें खरीदें, बेचें या करें होल्ड

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।