Get App

Adani Wilmar के शेयरों में साधारण लिस्टिंग के बाद मजबूती, अब क्या करें इनवेस्टर्स

मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सामान्य लिस्टिंग की वजह कमजोर मार्केट सेटीमेंट है, हालांकि इस IPO के फंडामेंटल और वैल्युएशन अच्छे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 08, 2022 पर 12:25 PM
Adani Wilmar के शेयरों में साधारण लिस्टिंग के बाद मजबूती, अब क्या करें इनवेस्टर्स
अडानी विलमर के शेयर का एनएसई पर 227 रुपये प्रति शेयर पर आगाज हुआ, जो उसके 230 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 3 रुपये कम है

Adani Wilmar share price : अडानी विलमर के शेयर का एनएसई पर 227 रुपये प्रति शेयर पर आगाज हुआ, जो उसके 230 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 3 रुपये कम है। हालांकि, कुछ ही देर में Adani Wilmar के शेयर में मजबूती दर्ज की गई और यह इंट्राडे में एनएसई पर 249 रुपये के स्तर पर चला गया। स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लॉन्ग टर्म का नजरिया रखने वाले इनवेस्टर्स 300 से 320 रुपये तक के टारगेट के लिए इस शेयर को होल्ड कर सकते हैं, वहीं शॉर्ट टर्म का नजरिया रखने वाले 280 रुपये के आसपास प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।

कमजोर मार्केट सेंटीमेंट का दिखा असर

लाइवमिंट की एक रिपोर्ट में, स्वास्तिका इनवेस्टमार्ट के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीणा ने कहा, “सामान्य लिस्टिंग की वजह कमजोर मार्केट सेटीमेंट है। हालांकि इस IPO के फंडामेंटल और वैल्युएशन अच्छे हैं। लिस्टिंग गेन के लिए आवेदन करने वाले इसे 200 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ बनाए रख सकते हैं, वहीं लॉन्ग टर्म इनवेस्टर्स इसे होल्ड कर सकते हैं। नए इनवेस्टर्स शुरुआती कमजोरी को खरीदारी के मौके के रूप में ले सकते हैं।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें