Adani Wilmar share price : अडानी विलमर के शेयर का एनएसई पर 227 रुपये प्रति शेयर पर आगाज हुआ, जो उसके 230 रुपये के अपर प्राइस बैंड से 3 रुपये कम है। हालांकि, कुछ ही देर में Adani Wilmar के शेयर में मजबूती दर्ज की गई और यह इंट्राडे में एनएसई पर 249 रुपये के स्तर पर चला गया। स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, लॉन्ग टर्म का नजरिया रखने वाले इनवेस्टर्स 300 से 320 रुपये तक के टारगेट के लिए इस शेयर को होल्ड कर सकते हैं, वहीं शॉर्ट टर्म का नजरिया रखने वाले 280 रुपये के आसपास प्रॉफिट बुक कर सकते हैं।
