Adani Wilmar stock : अडानी विलमर के शेयर में पिछले लगभग ढाई महीने के दौरान दमदार रैली देखने को मिली है। इस साल 8 फरवरी को स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के बाद अडानी ग्रुप (Adani Group) का यह शेयर लगभग 202 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। 221 रुपये के लिस्टिंग प्राइस की तुलना में यह शेयर बीएसई (BSE) पर बुधवार को 668.15 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, एक दिन पहले इस शेयर में कुछ समय के लिए अपर सर्किट लग गया था और इसने 701.65 रुपये का अपनी रिकॉर्ड हाई छूआ था।
बीएसई पर अडानी विलमर (Adani Wilmar) की मार्केट कैप फिलहाल 87 हजार करोड़ रुपये के आसपास है।
ब्रोकरेज क्यों दे रहे प्रॉफिट बुक करने की सलाह
बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्स2ट्रेड्स के कोफाउंडर पवित्र शेट्टी ने कहा, “एडिबल ऑयल इंडस्ट्री में मार्केट लीडर्स में से एक होने के कारण कंपनी को तेल की ऊंची कीमतों और प्राइसिंग का फायदा मिला है। इसके चलते अडानी विलमर के शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है। टेक्निकली, शेयर ओवरबॉट नजर आता है और इनवेस्टर्स को मौजूदा स्तरों पर आंशिक रूप से प्रॉफिट बुक करने की सलाह दी जाती है। बेहतर रिटर्न के लिए 460-475 रुपये के आसपास तक गिरावट को फिर से खरीदारी के मौकों के रूप में लेना चाहिए।”
घरेलू ब्रोकरेज कंपनी एडलवाइज रिसर्च के मुताबिक, स्टॉक में जारी तेजी पर अब ब्रेक लग सकते हैं। ब्रोकरेज ने ‘होल्ड’ की सलाह के साथ इसका कवरेज शुरू किया था और अगले 12 महीनों के लिए इसे 559 रुपये का टारगेट दिया था।
एडलवाइज रिसर्च ने कहा कि भले ही कंपनी की बाजार में मजबूत पैठ है, लेकिन स्टॉक में आई मजबूती के रूप में इसका फायदा मिल चुका है।
दिसंबर तिमाही में पेश किए थे दमदार नतीजे
अडानी विलमर ने 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 66 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 211 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 127 करोड़ रुपये रहा था।
ऑपरेशंस से कंपनी का रेवेन्यू 40.5 फीसदी बढ़कर 14,379 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 10,229 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का एफएमसीजी सेगमेंट से रेवेन्यू 46 फीसदी बढ़कर 703 करोड़ रुपये हो गया था।