Adani Wilmar stock : इस साल फरवरी में लिस्टिंग के बाद से अभी तक अडानी विलमर के शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। एडिबल ऑयल बनाने वाली कंपनी का शेयर 221 रुपये के लिस्टिंग प्राइस की तुलना में 290 फीसदी की मजबूती के साथ 865.50 रुपये (28 अप्रैल को सुबह 10 बजे) तक पहुंच गया है। 26 अप्रैल को ही कंपनी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की और उसकी मार्केट कैप पहली बार एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई। वर्तमान में बीएसई पर कंपनी की मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है।
