Get App

Adani Wilmar ने ढाई महीने में दिया 290% रिटर्न, इन 3 फैक्टर्स के चलते शेयर में जारी है रैली

लिस्टिंग के बाद से अभी तेजी जारी रहने के बावजूद एनालिस्ट्स Adani Wilmar के शेयर पर बूलिश हैं। 290 फीसदी की रैली के बावजूद कुछ एनालिस्ट शेयर के निकट भविष्य में 1,000 रुपये के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2022 पर 10:55 AM
Adani Wilmar ने ढाई महीने में दिया 290% रिटर्न, इन 3 फैक्टर्स के चलते शेयर में जारी है रैली
26 अप्रैल को ही अडानी विलमर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की और उसकी मार्केट कैप पहली बार एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई। वर्तमान में बीएसई पर कंपनी की मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है

Adani Wilmar stock : इस साल फरवरी में लिस्टिंग के बाद से अभी तक अडानी विलमर के शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी बनी हुई है। एडिबल ऑयल बनाने वाली कंपनी का शेयर 221 रुपये के लिस्टिंग प्राइस की तुलना में 290 फीसदी की मजबूती के साथ 865.50 रुपये (28 अप्रैल को सुबह 10 बजे) तक पहुंच गया है। 26 अप्रैल को ही कंपनी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की और उसकी मार्केट कैप पहली बार एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई। वर्तमान में बीएसई पर कंपनी की मार्केट कैप 1.13 लाख करोड़ रुपये है।

शेयर ने छूआ 878 रुपये का रिकॉर्ड हाई

गुरुवार के सेशन के दौरान अडानी विलमर के शेयर ने एंट्राडे में 878.35 रुपये का उच्चतम स्तर छूआ जो उसका रिकॉर्ड हाई भी है और 852 रुपये का निचला स्तर छूआ। वर्तमान में (सुबह 10 बजे) शेयर लगभग 3 फीसदी की मजबूती के साथ 865.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

लिस्टिंग के बाद से अभी तेजी जारी रहने के बावजूद एनालिस्ट्स Adani Wilmar के शेयर पर बूलिश हैं। 290 फीसदी की रैली के बावजूद कुछ एनालिस्ट शेयर के निकट भविष्य में 1,000 रुपये के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें