Affle India Share Price : एफल इंडिया के बिजनेस मॉडल और उसकी स्ट्रैटजी ने एनालिस्ट्स को चर्चा करने के लिए प्रेरित किया है। इस शेयर के प्रति बाजार के उत्साह का पता इस बात से भी चलता है कि पिछले तीन साल में इसमें 240 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। इससे कंपनी के बिजनेस मॉडल और उसकी संभावनाओं के प्रति इनवेस्टर्स का बढ़ता भरोसा भी जाहिर होता है। कंपनी मुख्य रूप से मोबाइल फर्स्ड डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing) के जरिये कंज्यूमर्स को लुभाने, जोड़ने और लेनदेन करने में बिजनेसेज को मदद करने के लिए एक प्लेटफॉर्म की पेशकश करती है।