Get App

Affle India के शेयर ने 3 साल में दिया 240% रिटर्न, इन फैक्टर्स के दम पर अभी भी बुलिश हैं एनालिस्ट्स

Affle India Share Price : पिछले तीन साल में इसके शेयर में 240 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। इससे कंपनी के बिजनेस मॉडल और उसकी संभावनाओं के प्रति इनवेस्टर्स का बढ़ता भरोसा भी जाहिर होता है। कंपनी मुख्य रूप से मोबाइल फर्स्ड डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing) के जरिये कंज्यूमर्स को लुभाने, जोड़ने और लेनदेन करने में बिजनेसेज को मदद करने के लिए एक प्लेटफॉर्म की पेशकश करती है

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Jan 04, 2023 पर 2:36 PM
Affle India के शेयर ने 3 साल में दिया 240% रिटर्न, इन फैक्टर्स के दम पर अभी भी बुलिश हैं एनालिस्ट्स
एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा, रेवेन्यू ग्रोथ के गाइडैंस के देखते हुए Affle India के स्टॉक पर हमारा रुख पॉजिटिव है

Affle India Share Price :  एफल इंडिया के बिजनेस मॉडल और उसकी स्ट्रैटजी ने एनालिस्ट्स को चर्चा करने के लिए प्रेरित किया है। इस शेयर के प्रति बाजार के उत्साह का पता इस बात से भी चलता है कि पिछले तीन साल में इसमें 240 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। इससे कंपनी के बिजनेस मॉडल और उसकी संभावनाओं के प्रति इनवेस्टर्स का बढ़ता भरोसा भी जाहिर होता है। कंपनी मुख्य रूप से मोबाइल फर्स्ड डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing) के जरिये कंज्यूमर्स को लुभाने, जोड़ने और लेनदेन करने में बिजनेसेज को मदद करने के लिए एक प्लेटफॉर्म की पेशकश करती है।

वह इसके लिए पुराने डेटा के एनालिसिस और ग्राहकों से जुड़ी जानकारियों का इस्तेमाल करती है, जिसमें उनकी प्राथमिकताएं, आदतें और व्यवहार शामिल है।

प्रतिस्पर्धियों से क्यों बेहतर है कंपनी?

ऐसे दौर में जहां हर व्यक्ति स्मार्टफोन रखता है, एफल की मोबाइल फर्स्ट की रणनीति उसे प्रतिस्पर्धी कंपनियों से बेहतर बनाती है। यह 2009 में उसकी मोबाइल मोनेटाइजेशन पार्टनरशिप से जाहिर होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें